अपडेटेड 13 May 2025 at 17:18 IST
'कोहली-रोहित नहीं खेलेंगे 2027 ODI वर्ल्ड कप...' Rohit-Kohli के वनडे फ्यूचर पर सुनील गावस्कर का बड़ा दावा
Virat Kohli-Rohit sharma and Sunil Gavaskar: टीम इंडिया के लिए टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा और विराट कोहली अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते नजर आएंगे। ऐसे में पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने ये दावा किया है कि ये दोनों वर्ल्ड कप 2027 तक टीम इंडिया के लिए नहीं खेल पाएंगे।
- खेल समाचार
- 3 min read

Virat Kohli-Rohit sharma and Sunil Gavaskar: टीम इंडिया के लिए टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा और विराट कोहली अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते नजर आएंगे। ऐसे में पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने ये दावा किया है कि ये दोनों वर्ल्ड कप 2027 तक टीम इंडिया के लिए नहीं खेल पाएंगे।
29 जून, 2024 को भारत ने जब टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब अपने नाम किया था उसके बाद से विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने टी20 क्रिकेट से अलविदा कह दिया था। उस वक्त किसी ने भी ये नहीं सोचा था कि एक साल के अंदर ही विराट कोहली और रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह देंगे।
रोहित-कोहली ने पांच दिन के अंदर की टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा
7 मई, 2025 को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा तो 5 दिन के अंदर ही 12 मई 2025 को विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। अब दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते दिखेंगे। इसी बीच सुनील गावस्कर ने रोहित और कोहली के वनडे फ्यूचर को लेकर ऐसा दावा किया है जिसे सुनकर क्रिकेट फैंस को अच्छा नहीं लगेगा।
सुनाल गावस्कर का रोहित-कोहली पर बड़ा दावा
सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद से भविष्यवाणी करते हुए कह डाला कि उन्हें नहीं लगता कि वे दोनों अगले वनडे वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया का हिस्सा होंगे। आपको बता दें कि 2027 वनडे वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका में खेला जाना है।
Advertisement
रो-को नहीं खेल पाएंगे 2027 वनडे वर्ल्ड कप
सुनील गावस्कर ने एक चैट शो के दौरान कहा कि, "मैं ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि वे (कोहली-रोहित) वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक खेल पाएंगे। लेकिन क्या पता अगले एक या डेढ़ साल के अंदर दोनों खिलाड़ी कुछ शानदार प्रदर्शन करके दिखा दें, और अगर वे शतक पर शतक लगाते रहे, तब तो भगवान भी उनको टीम से बाहर नहीं कर सकता।"
2023 वनडे वर्ल्ड कप में हार गई थी टीम इंडिया
आपको बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2023 का वनडे वर्ल्ड कप अजेय रहते हुए फाइनल मुकाबला खेला था लेकिन फाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हराकर उसका विश्व विजयी बनने का सपना तोड़ दिया। कोहली ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान कहा था अब उनका सिर्फ एक ही सपना है कि वे वनडे वर्ल्ड कप 2027 जीते वहीं रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप को ही असली वर्ल्ड कप मानते हैं।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 13 May 2025 at 17:18 IST