अपडेटेड 26 October 2024 at 14:33 IST
'ऑस्ट्रेलिया की बात मत करना...', कमेंट्री के दौरान दिनेश कार्तिक पर क्यों भड़के सुनील गावस्कर?
पुणे टेस्ट के दौरान कमेंट्री बॉक्स में बैठे दिनेश कार्तिक ने जब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का जिक्र किया तो उनके साथ बैठे पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर उनपर भड़क उठे।
- खेल समाचार
- 4 min read

IND vs NZ Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया की स्थिति नाजुक होती जा रही है। जैसे-जैसे पुणे टेस्ट के दिन बितते जा रहे हैं वैसे-वैसे टीम इंडिया के हाथ ये टेस्ट मैच भी फिसलता जा रहा है।
पुणे टेस्ट के दौरान कमेंट्री बॉक्स में बैठे दिनेश कार्तिक ने जब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का जिक्र किया तो उनके साथ बैठे टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर उनपर भड़क उठे।
पुणे टेस्ट में हार की दहलीज पर टीम इंडिया
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मुश्किल में फंसी हुई है। बेंगलुरु में पहला टेस्ट हारने के बाद पुणे में दूसरा टेस्ट भी टीम इंडिया के हाथ से निकलता जा रहा है। न्यूजीलैंड ने तीसरी पारी में बड़ी बढ़त लेते हुए भारत के लिए मुश्किल बढ़ा दी।
सुनाल गावस्कर ने इंडियन फैंस को दी चेतावनी
इस बीच भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भारतीय फैंस को बड़ी नसीहत दे डाली। उन्होंने 22 नवंबर से शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बजाय मौजूदा सीरीज पर फोकस होने के लिए कहा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बोने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए तैयारियां शुरु हो गईं हैं। पुणे टेस्ट में दूसरे दिन कमेंट्री करते हुए दिनेश कार्तिक ने जब इस सीरीज काजिक्र किया और सुनील गावस्कर ने उन्हें बीच में ही रोक दिया।
Advertisement
अभी ऑस्ट्रेलिया के बारे में बात मत करो: गावस्कर
सुनील गावस्कर ने दिनेश कार्तिक से कहा कि, "अभी ऑस्ट्रेलिया के बारे में बात मत करो। ये एक ऐसी गलती है जो बहुत से लोग अक्सर कर देते हैं। आपको इस बात की चिंता करनी चाहिए कि अभी क्या हो रहा है। आपका ध्यान सिर्फ इस बात पर होना चाहिए कि इस समय क्या हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया खुद ही अपना ख्याल रखेगा। जब आप वहां जाएंगे, तो आपको ऑस्ट्रेलिया को हराने के तरीके मिल जाएंगे। आपने पिछले कुछ दौरों में ऐसा किया भी है। भारत को ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए रास्ता मिल जाएगा।"
सुनील गावस्कर ने अपनी इस बात के बारे में सफाई देते हुए कहा कि
Advertisement
"मैनें ये बात खिलाड़ियों के लिए नहीं बोली है। मैनें ये बात मीडिया और बाकी सभी लोगों के लिए कही है जो अभी से ही ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के बारे में बात कर रहे हैं। हम अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं लेकिन लोगों की दिलचस्पी इससे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया में क्या होने वाला है, इस बारे में है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हर समय भारतीय टीम के बारे में बात करते रहते हैं, टीम कैसी होनी चाहिए और ये सब। उसे चुनें, उस खिलाड़ी को चुनें। कोई भी हमसे ऑस्ट्रेलियाई टीम के बारे में नहीं पूछ रहा है। सभी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हमें कह रहे हैं कि इस लड़के को चुनें, उस लड़के को चुनें। हमसे भी पूछें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम में किसे होना चाहिए।"
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का एलान हो गया है। टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है। इस टेस्ट सीरीज के लिए 18 खिलाड़ियों का स्क्वॉड चुना गया है और तीन खिलाड़ी बतौर रिजर्व प्लेयर टीम के साथ ट्रैवेल करेंगे।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 26 October 2024 at 14:22 IST