अपडेटेड 10 March 2025 at 15:38 IST

दिल तो बच्चा है जी... टीम इंडिया ने 12 साल बाद जीता चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब; सुनील गावस्कर कूद-कूद कर करने लगे डांस, VIDEO

12 साल बाद जब टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब एक बार फिर अपने नाम किया तो भारतीय खिलाड़ियों से लेकर फैंस तक खुशी की लहर दौड़ गई।

Follow : Google News Icon  
Sunil gavaskar dance like a kid after india won icc champions Trophy 12 years later
Sunil gavaskar dance like a kid after india won icc champions Trophy 12 years later | Image: X

ICC Champions Trophy के फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को हारकर एक बार फिर से खिताब पर कब्जा जमाया है। इसी के साथ टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी तीन बार जीतने वाली पहली टीम बन गई है। भारतीय फैंस को और क्रिकेट दिग्गजों को भारत की इस जीत का कितनी बेसब्री से इंतजार था इसका अंदाजा आपक सुनील गावस्कर की चहक को देखकर लगा सकते हैं।

12 साल बाद जब टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब एक बार फिर अपने नाम किया तो भारतीय खिलाड़ियों से लेकर फैंस तक खुशी की लहर दौड़ गई। पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान जब टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी सौंपी गई तो टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर खुशी से कूदने लगे।

खुशी से कूदने लगे गावस्कर

सुनील गावस्कर बच्चों की तरह से हवा में बार-बार कूदने लगे। गावस्कर की उछाल देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता था कि वे टीम इंडिया को ट्रॉफी लिफ्ट करता देख कितने खुश हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 75 साल की उम्र में ऐसा उत्साह बहुत कम देखने को मिलता है।

टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीता मुकाबला

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले की बात करें तो टीम इंडिया ने मुकाबले को 4 विकेट से जीत लिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 7 विकेट खोकर 251 रन बोर्ड पर लगाए थे। जवाब में टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर टारगेट को चेज कर लिया। रोहित शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच रहे और उन्होंने 76 रन की पारी खेली।

Advertisement

तीसरी चैंपियंस ट्रॉफी की नाम

भारतीय क्रिकेट टीम ने इसी के साथ अपने नाम तीसरी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भी कर ली है। टीम इंडिया ने सबसे पहले 2002, फिर 2013 और इसके बाद 2025 में इस खिताब को जीता है। इसके अलावा टीम इंडिया साल 2000 और 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी में रनर्स अप भी रही थी।

ये भी पढ़ें- Champions Trophy जीतने के बाद वो हुआ जो आज तक नहीं देखा...सिद्धू ने गंभीर से करवाया भंगड़ा, VIDEO देख दिन बन जाएगा

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 10 March 2025 at 15:38 IST