अपडेटेड 10 March 2025 at 14:56 IST

Champions Trophy जीतने के बाद वो हुआ जो आज तक नहीं देखा...सिद्धू ने गंभीर से करवाया भंगड़ा, VIDEO देख दिन बन जाएगा

नवजोत सिंह सिद्धू भारत की जीत के बाद मैदान पर आए और टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के साथ कुछ बात करते दिखे। फिर सिद्धू ने गौतम गंभीर से भंगड़ा करने की बात कही।

Follow : Google News Icon  
Gautam Gambhir and Navjot Singh Sidhu Bhangra move
Gautam Gambhir and Navjot Singh Sidhu Bhangra move | Image: X

Navjot Singh Sidhu and Gautam Gambhir: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर दुबई में जीत का झंडा गाड़ दिया। टीम इंडिया की जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल छाया हुआ है। इस जश्न के माहौल से टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू भी दूर नहीं रह पाए।

नवजोत सिंह सिद्धू भारत की जीत के बाद मैदान पर आए और टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के साथ कुछ बात करते दिखे। फिर सिद्धू ने गौतम गंभीर से भंगड़ा करने की बात कही। अब हेड कोच गौतम गंभीर का स्वभाव तो सभी को पता है, गंभीर अपने नाम के अनुसार काफी गंभीर स्वभाव के इंसान है तो पहले तो उन्होंने भंगड़ा करने से मना कर दिया।

गौतम गंभीर ने किया भंगड़ा

लेकिन इसके बाद जब सिद्धू ने गंभीर से थोड़ा और रिक्वेस्ट की तो वे मान गए और अपना हाथ उठाकर भंगड़े का एक स्टेप कर दिया। गंभीर और सिद्धू का ये डांस वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। भंगड़े से पहले नवजोत सिद्धू कोच गौतम गंभीर का इंटरव्यू ले रहे थे।

फन कुचलने का हुनर सीखिए जनाब...

जैसे ही बातचीत शुरू हुई, गौतम ने कहा-मुझे छोड़ो, आप अपना शेर सुनाओ...। इसके बाद गौतम ने कहा-अच्छा मैं सुना दूं क्या। यह सुनते ही सिद्धू ने कहा- सुना दो यार। आज नहले पर दहला मार दो। आज मेरा शेर खत्म है। फिर गौतम गंभीर ने शेर सुनाया, ‘फन कुचलने का हुनर सीखिए जनाब...’। उन्होंने इसके आगे की लाइन सिद्धू से पूरा करने के लिए कहा। इसके बाद सिद्धू ने आगे की लाइन बोली, ‘सांपों के डर से जंगल नहीं छोड़े जाते’।

Advertisement

गौतम गंभीर के लिए काफी अहम थी ये चैंपियंस ट्रॉफी

आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जीत गौतम गंभीर के लिए बतौर कोच काफी मायने रखती है। इसके पीछे बड़ी वजह ये थी कि राहुल द्रविड़ के बाद जबसे उन्होंने हेड कोच की कमान संभाली थी टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। टी20 में तो टीम इंडिया लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही थी पर वनडे में पहले भारत ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाई।  28 साल में ऐसा पहली बार हुआ जब भारत श्रीलंका से कोई वनडे सीरीज हारा।

Image

इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम ने भारत में आकर टीम इंडिया को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-3 से रौंदा था। यहां पर भी 12 साल का अजेय सिलसिला टूटा था। इन सारी चीजों के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया को जब 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था तो गौतम गंभीर की कोंचिग और रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठने लगे थे। जिसका जवाब टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर दिया।

Advertisement

ये भी पढ़ें- रितिका से बात कर रहे थे रोहित, तभी अनुष्का शर्मा ने बुलाकर लगाया गले; हार्दिक पांड्या के साथ जो किया वो VIRAL है!

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 10 March 2025 at 14:56 IST