अपडेटेड 8 July 2024 at 17:59 IST
सचिन के बाद अब इस दिग्गज भारतीय क्रिकेटर को भारत रत्न देने की मांग तेज, गावस्कर ने सरकार से की अपील
Bharat Ratna For Rahul Dravid: पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ को भी भारत रत्न सम्मान मिलना चाहिए।
- खेल समाचार
- 3 min read

Bharat Ratna For Rahul Dravid: पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ को भी भारत रत्न सम्मान मिलना चाहिए। राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया के लिए नवंबर 2021 से जून 2024 तक बतौर हेड कोच की जिम्मेदारी निभाई है। राहुल द्रविड़ की कोचिंग में ही टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप विजेता बनीं।
51 साल के राहुल द्रविड़ ने भारतीय क्रिकेट को अपना जीवन समर्पित किया है। पहले 16 साल बतौर खिलाड़ी उन्होंने देश की सेवा की, अब कोच और एनसीए प्रमुख बन भारतीय क्रिकेट में अपना योगदान दे रहे हैं। राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए 164 टेस्ट, 344 वनडे और 1 टी20 मैच खेले।
सुनील गावस्कर ने द्रविड़ के लिए की भारत रत्न की मांग
सुनील गावस्कर का नाम भारत के महान खिलाड़ियों में शामिल है। हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा की लीडरशिप में भारत के प्रदर्शन और वर्ल्ड कप ट्रॉफी से काफी खुश हैं। उन्होंने मिड डे में अपने कॉलम के जरिए कहा है कि सरकार के लिए राहुल द्रविड़ को भारत रत्न देने के लिए यह सही समय है। गावस्कर ने टी20 वर्ल्ड कप से भी हटकर कुछ कारण बताए।
भारतीय क्रिकेट में द्रविड़ का अहम योगदान
उनके मुताबिक द्रविड़ ने इस जीत में तो मदद की है, लेकिन भारतीय क्रिकेट में उनका इससे भी बड़ा योगदान है। उन्होंने एक खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर टीम इंडिया को बहुत कुछ दिया है। द्रविड़ ने अपनी कोचिंग में जहां नए खिलाड़यों को तैयार किया, वहीं उन्होंने खेलते हुए टीम को कई मुश्किल मैच जिताए। कप्तान के तौर पर उन्होंने विदेशी सरजमीं पर तब सीरीज जीती, जब एक मैच जीतना भी मुश्किल होता था।
Advertisement
सुनील गावस्कर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मिली जीत की तुलना 2011 और 1983 से की। 2011 में 28 साल के लंबे इंतजार के बाद एमएस धोनी ने वर्ल्ड कप जिताया था। ठीक उसी तरह रोहित शर्मा ने 11 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत को आईसीसी की ट्रॉफी जिताई। उनके मुताबिक इस जीत ने 2011 और 1983 की यादों को एक बार फिर से ताजा कर दिया। 2011 और 1983 की तरह मुंबई में विक्ट्री परेड के दौरान हजारों फैंस ने अपने हीरोज का भव्य स्वागत किया।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 8 July 2024 at 17:53 IST