अपडेटेड 24 February 2025 at 21:45 IST

LIVE मैच में विराट कोहली की ये हरकत देख आगबबूला हुए गावस्कर, अपील कर देती PAK टीम तो हार सकता था भारत

क्या आपको पता है कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने खुद एक ऐसी गलती कर दी थी जिसके कारण उन्हें आउट दिया जा सकता था।

Follow : Google News Icon  
Sunil gavaskar angry on virat kohli for obstructing the field
Sunil gavaskar angry on virat kohli for obstructing the field | Image: X

Sunil Gavaskar Angry On Virat Kohli: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया जीत के रथ पर सवार है। रविवार को भारतीय टीम ने दुबई में हुए मैच में पाकिस्तान को बुरी तरह धो दिया। इस मुकाबले में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बल्ले से तबाही मचाई और शानदार शतक जड़कर भारत की जीत में मुख्य भूमिका निभाई। हालांकि, मैच के दौरान एक ऐसा भी लम्हा आया जब पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर कमेंट्री के दौरान कोहली पर आगबबूला हो गए।

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली जिस अंदाज में बैटिंग कर रहे थे उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि उन्हें पाकिस्तानी गेंदबाज तो आउट नहीं कर सकते, लेकिन क्या आपको पता है कि कोहली ने खुद एक ऐसी गलती कर दी थी जिसके कारण उन्हें आउट दिया जा सकता था। टीम इंडिया खुशकिस्मत थी कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने अपील नहीं की। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है?

विराट कोहली से हो गई थी बड़ी गलती

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने अंत तक नाबाद रहते हुए 100 रन बनाए। लेकिन, 21वें ओवर में एक ऐसा मौका आया था जब पाकिस्तान की टीम अंपायर पर दबाव डालकर उन्हें आउट कर सकती थी, लेकिन रिजवान एंड कंपनी ने लगता है इसपर ज्यादा ध्यान नहीं दिया या फिर नजरअंदाज कर दिया। दरअसल, कोहली जब 41 के स्कोर पर थे तब उन्होंने पाकिस्तानी फील्डर के एक थ्रो को स्टंप के करीब अपने हाथ से रोक लिया था। विराट भले ही आसानी से अपनी क्रीज में पहुंच गए थे लेकिन गेंद डेड नहीं हुआ था।

अगर पाकिस्तान की टीम चाहती तो आईसीसी के नियम अनुसार 'Obstructing the field' (फील्ड में बाधा डालना) के लिए अपील कर सकती थी। अगर ऐसा होता और अंपायर आउट दे देते तो कोहली की पारी 41 के स्कोर पर खत्म हो जाती और यहां से खेल का समीकरण बदल सकता था।

Advertisement

कोहली पर आगबबूला हुए गावस्कर

भारत-पाक मैच के दौरान जब ये घटना हुई तब पूर्व भारतीय महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर कमेंट्री कर रहे थे। उन्होंने विराट कोहली की इस हरकत पर नाराजगी व्यक्त की और काफी गुस्से में दिखे। सनी पाजी ने कहा कि कोहली को इससे बचने की जरूरत है। अगर पाकिस्तान की टीम यहां अपील कर देती तो वो आउट भी हो सकते थे।

क्या कहते हैं ICC के नियम

आईसीसी के नियम 37.1.2 में लिखा है कि यदि कोई बल्लेबाज जानबूझकर गेंद को हाथ से मारता है या पकड़ता है जिसपर बल्ला नहीं था, तो बल्लेबाज को फील्ड में बाधा पहुंचाने के लिए आउट दिया जा सकता है। ये नियम स्ट्राइक और नॉन-स्ट्राइक पर रहने वाले दोनों बल्लेबाजों पर लागू होता है। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: ड्रेसिंग रूम में अल्लाह का कलमा और मैदान पर साजिश? कोहली का शतक रोकने के लिए पाकिस्तान का गंदा खेल!

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 24 February 2025 at 21:45 IST