अपडेटेड 5 March 2025 at 16:41 IST
कोहली के कंधे पर रखा हाथ, फिर लगाया गले, रिटायरमेंट से पहले स्टीव स्मिथ हुए इमोशनल, दिल जीत लेगा VIDEO
स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली के कंधों पर अपना हाथ रखा। शानदार पारी और भारत की जीत के लिए मुबारकबाद दी और फिर दोनों गले मिले।
- खेल समाचार
- 3 min read

Steve Smith Retirement From ODI: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने ODI से संन्यास का ऐलान कर पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया। 35 वर्षीय स्मिथ ने कहा कि अभी वो टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें भारत के खिलाफ मैच खत्म होने के बाद स्मिथ और टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली एक दूसरे से बात करते नजर आ रहे हैं।
भारत के खिलाफ दुबई में खेले गए सेमीफाइनल में स्टीव स्मिथ ने 73 रनों की कीमती पारी खेली। हालांकि, वो अहम समय पर मोहम्मद शमी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए और उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी बिखर गई। पैट कमिंस की अनुपस्थिति में स्टीव स्मिथ को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनाया गया था।
स्टीव स्मिथ और विराट कोहली का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो सामने आया है। विराट कोहली और स्टीव स्मिथ को मॉडर्न ग्रेट कहा जाता है। क्रिकेट के मैदान पर भले ही दोनों एक दूसरे को हराने के लिए पूरी ताकत झोंक देते हैं, लेकिन मैदान से बाहर दोनों का रिश्ता काफी अच्छा है। इसका उदाहरण भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच खत्म होने के बाद देखने को मिला।
स्मिथ ने कोहली को लगाया गले
ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से रौंदने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी काफी खुश थे। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स के चेहरे पर सेमीफाइनल हारने का गम साफ तौर से जाहिर हो रहा था। जब मैच के बाद दोनों टीम के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे तब एक इमोशनल लम्हा देखने को मिला। जैसे ही स्टीव स्मिथ और विराट कोहली सामने आए, दोनों ने एक दूसरे को गले लगा लिया। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि कोहली को शायद मालूम था कि स्टीव ODI से संन्यास ले सकते हैं।
Advertisement
स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली के कंधों पर अपना हाथ रखा। शानदार पारी और भारत की जीत के लिए मुबारकबाद दी और फिर दोनों गले मिले। ये वीडियो देखकर क्रिकेट फैंस इमोशनल हो रहे हैं।
स्टीव स्मिथ का ODI करियर
2015 और 2023 में वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा रह चुके स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 170 एकदिवसीय मैच खेला है। 43.28 की औसत से खेलते हुए दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 5800 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 35 अर्धशतक और 12 शतक जड़े।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 5 March 2025 at 16:41 IST