अपडेटेड 5 March 2025 at 13:58 IST

भारत से हार के बाद स्टीव स्मिथ रोक नहीं पाए अपने आंसू... टीम इंडिया को सिरदर्द देने वाले ट्रेविस हेड भी दिखे मायूस, VIDEO

सेमीफाइनल में भारत के हाथों करारी हार झेलने के बाद स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें वे बेहद भावुक नजर आ रहे।

Follow : Google News Icon  
Steve Smith and Travis head get Emotional After Losing Champions Trophy Semifinal Against India
Steve Smith and Travis head get Emotional After Losing Champions Trophy Semifinal Against India | Image: X/ ICC (Screengrab)

Steve Smith And Travis Head Get Emotional: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में भारत के हाथों करारी हार झेलने के बाद जहां एक ओर स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया तो वहीं दूसरी ओर आईसीसी ने उनका एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे बेहद मायूस और भावुक नजर आ रहे हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मार्च को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। जहां भारत ने 264 रनों का टारगेट चेज करते हुए 4 विकेट से जीत हासिल की। टीम इंडिया की हार के बाद से ऑस्ट्रेलिया खेमे में सन्नाटे पसर गया।

आंसू नहीं रोक पाए स्मिथ

ICC ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ के साथ इस वीडियो में ट्रेविस हेड भी दिखाई दे रहे हैं और भारत से हार के बाद निराश दिख रहे हैं। भारत से सेमीफाइनल मुकाबले में स्टीव स्मिथ ने कप्तानी पारी खेलते हुए 73 रनों का योगदान दिया। पर विराट कोहली की 84 रनों की पारी और भारतीय गेंदबाजों के आगे स्टीव स्मिथ को हार माननी पड़ी।

हार के बाद क्या बोले स्टीव स्मिथ?

सेमीफाइनल में मिली हार के बाद स्टीव स्मिथ ने कहा कि “हम शायद कुछ और रन बना सकते थे। हमने महत्वपूर्ण समय पर कुछ विकेट खो दिए। अगर हम 280 से ज्यादा रन बनाते, तो चीजें अलग हो सकती थीं। हमेशा ऐसा लगा कि खेल के हर चरण में हम एक विकेट ज्यादा खो चुके थे। अगर हम इनमें से किसी एक साझेदारी को आगे बढ़ा पाते, तो शायद हम 280 रन तक पहुंच पाते, फिर खेल पर थोड़ा और दबाव होता।”

Advertisement

भारतीय टीम फाइनल में

मैच की बात करें तो स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 49.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान स्टीव स्मिथ (73 रन) बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने 48.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में एंट्री ली। 

ये भी पढ़ें- एक गेंद पर ट्रिपल मजा... हार्दिक ने जड़ा छक्का तो खुशी से झूमी रूमर्ड प्रेमिका, फिर जय शाह ने जो किया वो VIRAL है

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 5 March 2025 at 13:58 IST