अपडेटेड 5 March 2025 at 09:43 IST

एक गेंद पर ट्रिपल मजा... हार्दिक ने जड़ा छक्का तो खुशी से झूमी रूमर्ड प्रेमिका, फिर जय शाह ने जो किया वो VIRAL है

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में हार्दिक पांड्या ने कैमियो का रोल निभाया। उन्होंने महज 24 गेंदों का सामना किया पर जो किया उसने पूरा गेम की पलट दिया।

Follow : Google News Icon  
ind vs aus hardik pandya hit six rumored girlfriend Jasmin Walia celebrated jay shah reaction went viral
ind vs aus hardik pandya hit six rumored girlfriend Jasmin Walia celebrated jay shah reaction went viral | Image: X and BCCI

IND vs AUS: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया (Team India) ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के फाइनल में स्वैग से एंट्री मारी है। सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराते हुए टिकट टू फिनाले हासिल किया। टीम इंडिया की इस जीत में विराट कोहली (Virat Kohli) की 84 रनों का पारी का अहम योगदान रहा।

मैच में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कैमियो का रोल निभाया। फिल्मों में होता है न कुछ देर के लिए कोई स्टार फिल्म में आता है और पूरी फिल्म पर भारी पड़ जाता है। ठीक इसी तरह हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में महज 24 गेंदों पर ऐसा खेल दिखाया कि भारतीय दर्शक खुशी से झूम उठे।

पांड्या ने लगाया 106 मीटर लंबा छक्का

हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 24 गेंद में 28 रनों की धुंआधार पारी खेली। इस दौरान पांड्या ने 1 चौका और तीन छक्के लगाए। इन तीन छक्कों में हार्दिक पांड्या ने एक 106 मीटर लंबा छक्का भी लगाया। पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया क खिलाफ जिस तरह के सिक्स लगाए उसे देखकर ये कहना कहीं से गलत नहीं होगा कि उन्होंने एक गेंद पर ट्रिपल मजा दिया।  

जय शाह ने क्या किया?

हार्दिक ने पारी के 45वें ओवर की 5वीं गेंद पर तनवीर सांगा को यह सिक्स लगाया। इस सिक्स के बाद हार्दिक ने एडम जंपा को अपने निशाने पर लिया और 47वें ओवर की आखिरी दो गेंद पर बैक टू बैक सिक्स लगाया। इस दौरान हार्दिक ने जब एडम जम्पा को दूसरा सिक्स लगाया तो वह सीधे जय शाह के पास गिरा। इस सिक्स को देखकर जय भी खुश हो गए और उन्होंने गेंद को खुद से मैदान पर थ्रो किया। हार्दिक पंड्या का यह सिक्स 101 मीटर लंबा था। जय शाह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल हो रहा है।

Advertisement

हार्दिक पांड्या की रूमर्ड गर्लफ्रेंड का रिएक्शन वायरल

45वें ओवर में जब हार्दिक पांड्या ने 106 मीटर का लंबा छक्का लगाया तो स्टैंड्स में बैठी उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड जैसमीन वालिया का रिएक्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पांड्या के सिक्सर को देखकर स्टेडियम में बैठी उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड जैस्मिन वालिया खुशी से झूम उठीं। आपको बता दें जैस्मिन को भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दौरान भी स्टैंड्स में स्पॉट किया गया था।

केएल राहुल ने लगाया विनिंग सिक्स

केएल राहुल अंत तक क्रीज पर टिके और छक्का जड़कर जीत दिला दी। कोहली के बल्ले से 84 रनों की पारी देखने को मिली। विराट कोहली ने अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर के साथ अहम भागीदारियां करते हुए भारत को लक्ष्य की तरफ धकेल दिया और ऑस्ट्रेलिया का अपना तोड़ दिया। टीम इंडिया ने 265 का लक्ष्य हासिल करते हुए ऑस्ट्रेलिया से वर्ल्ड कप फाइनल का बदला ले लिया। पांड्या ने 28 रन बनाए और केएल राहुल 42 रनों की पारी खेलकर नाबाद लौटे। रोहित शर्मा के बल्ले से 28 रन आए, अक्षर पटेल ने 27 और श्रेयस अय्यर ने 45 की पारी खेल अहम योगदान दिया।

Advertisement

ये भी पढ़ें- जीता देना भाई... ड्रेसिंग रूम जाने से पहले कोहली ने कही ये बात,राहुल ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर ही ली सांस,मैच का स्पेशल मोमेंट

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 5 March 2025 at 09:43 IST