अपडेटेड 28 July 2024 at 19:02 IST
महिला एशिया कप के फाइनल में बड़ा उलटफेर, श्रीलंका ने भारत को हराकर पहली बार जीता खिताब
INDW vs SLW: महिला एशिया कप 2024 के फाइनल में भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा। फाइनल मैच में श्रीलंका ने भारत को 8 विकेट से हराकर पहली बार इस खिताब पर कब्जा किया।
- खेल समाचार
- 2 min read

Women's Asia Cup 2024 Final IND vs SL: महिला एशिया कप 2024 के फाइनल में भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा। श्रीलंका के खिलाफ खिताबी भिड़ंत से पहले टीम इंडिया जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी, लेकिन मैच में श्रीलंकन टीम ने शानदार प्रदर्शन कर करोड़ों भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया।
दांबुला में खेले गए विमेंस एशिया कप के फाइनल मैच में श्रीलंका ने भारत को 8 विकेट से हराकर पहली बार इस खिताब पर कब्जा किया। वहीं 8वीं बार एशिया कप ट्रॉफी जीतने का सपना देख रही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा।
श्रीलंका ने भारत को हराकर जीता महिला एशिया कप
हरमनप्रीत कौर की टीम फाइनल से पहले तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही थी। उन्होंने बिना कोई मैच गंवाए फाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि, आज श्रीलंकन टीम उनपर हावी दिखी और अहम मैच में भारतीय महिला टीम ने एक बार फिर निराश किया।
महिला एशिया कप 2024 के फाइनल मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। स्टार बैटर स्मृति मंधाना ने एक बार फिर जलवा दिखाया और 60 रनों की दमदार पारी खेली। स्मृति के अलावा टॉप ऑर्डर का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका। आखिरी ओवरों में जेमिमा रोड्रिगेज और ऋचा घोष ने तेज रफ्तार में रन बनाकर भारत को 165 के स्कोर तक पहुंचा दिया।
Advertisement
अट्टापट्टू और हर्षिता ने किया कमाल
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकन महिला टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर गुणारत्ने सिर्फ एक रन बनाकर रन आउट हो गईं। इसके बाद कप्तान चमारी अट्टापट्टू और हर्षिता ने मोर्चा संभाला और भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। अट्टापट्टू ने 43 गेंदों पर 61 और हर्षिता ने 51 गेंदों पर 69 रनों की शानदार पारी खेली। दोनों के बीच 87 रनों की मैच जिताऊ पार्टनरशिप हुई। श्रीलंका ने 19वें ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया और पहली बार महिला एशिया कप ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचा।
ये भी पढ़ें- Women's Asia Cup Final: फाइनल में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, दोनों टीमों की Playing XI | Republic Bharat
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 28 July 2024 at 19:02 IST