अपडेटेड 26 November 2024 at 22:35 IST
Champions Trophy विवाद के बीच पाकिस्तान में बवाल, श्रीलंकाई टीम सीरीज बीच में छोड़ स्वदेश लौटी
अगले साल होने वाले ICC चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट को लेकर पिछले कुछ समय से काफी विवाद चल रहा है और इस विवाद के बीच पाकिस्तान में बड़ा बवाल हो गया है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Protest in Pakistan: अगले साल होने वाले ICC चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) टूर्नामेंट को लेकर पिछले कुछ समय से काफी विवाद चल रहा है और इस विवाद के बीच पाकिस्तान में बड़ा बवाल हो गया है।
पाकिस्तान (Pakistan) में लोग सड़कों पर उतर आए हैं और व्यापक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, जिसके मद्देनजर श्रीलंकाई क्रिकेट टीम (Sri Lankan Cricket Team) सीरीज बीच में छोड़कर ही वापस लौट गई है।
श्रीलंका ए टीम वापस लौटी
दरअसल श्रीलंका की ए टीम इस्लामाबाद में राजनीतिक विरोध-प्रदर्शन के कारण पाकिस्तान शाहीन (ए टीम) के खिलाफ चल रही श्रृंखला के बीच से ही स्वदेश लौट जाएगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मंगलवार को पुष्टि की कि श्रीलंका क्रिकेट (SLC) के साथ सलाह-मशवरे के बाद उसने पाकिस्तान शाहीन और श्रीलंका ए के बीच होने वाले आखिरी दो 50 ओवर के मैच को स्थगित कर दिया है।
Advertisement
दोबारा कराए जाएंगे मैच
स्थगित किए गए मैच बुधवार और शुक्रवार को रावलपिंडी में खेले जाने थे। पाकिस्तान शाहीन ने सोमवार को इस्लामाबाद में पहले मैच में मेहमान टीम को 108 रन से हराया था। PCB ने कहा कि दोनों बोर्ड श्रृंखला को पूरा करने के लिए नई तारीखों को अंतिम रूप देने के लिए मिलकर काम करेंगे।
Advertisement
PTI के कार्यकर्ता कर रहे प्रदर्शन
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने रविवार से मुख्य इस्लामाबाद की ओर विरोध मार्च शुरू किया। प्रदर्शनकारियों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों तथा सुरक्षा बलों के बीच झड़प और हिंसा की घटनाएं हुई हैं।
संघीय गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने घोषणा की थी कि स्थिति को शांत करने के लिए सेना को बुलाया गया है। नकवी पीसीबी के अध्यक्ष भी हैं।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 26 November 2024 at 22:35 IST