अपडेटेड 1 March 2025 at 18:20 IST
इंग्लैंड ने तोड़ा अफगानिस्तान का दिल, सेमीफाइनल में 4 टीमें कन्फर्म, भारत का सामना कब और किससे होगा?
Champions Trophy 2025: साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 179 रनों पर ढेर कर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
- खेल समाचार
- 2 min read

Champions Trophy 2025 Semifinal: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमों का पता चल गया है। भारत, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने तो पहले ही अंतिम-4 में अपनी जगह पक्की कर ली थी। अब इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका के बीच जारी मैच के दौरान ये साफ हो गया कि सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम कौन है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आखिरी मैच में भी इंग्लैंड का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। साउथ अफ्रीका ने अंग्रेजों को 179 रनों पर ऑल आउट कर सेमीफाइनल में अपनी सीट कन्फर्म कर ली। इसके साथ ही इंग्लैंड टीम की बड़ी जीत की दुआ कर रहे अफगानिस्तान का सपना टूट गया।
साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में बनाई जगह
दरअसल, इस मैच से पहले ये समीकरण था कि अगर इंग्लैंड की टीम साउथ अफ्रीका को 200 रनों से ज्यादा के अंतर से हराती है तो अफगानिस्तान की किस्मत चमक जाएगी और वो सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे। हालांकि, इंग्लिश टीम ऐसा चमत्कार नहीं कर सकी और साउथ अफ्रीका ने उन्हें 179 रनों पर ढेर कर दिया। इसका मतलब है कि भारत, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बाद साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
कब होगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल
ग्रुप स्टेज के बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से 4 टीमों का सफर समाप्त हो जाएगा जिसमें मेजमान पाकिस्तान और इंग्लैंड शामिल है। अफगानिस्तान ने एक बार फिर दिल तो जीता लेकिन सेमीफाइनल खेलने का सपना अधूरा रह गया। ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड, जबकि ग्रुप-बी से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को दुबई में होगा। इसकी पूरी उम्मीद है कि ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका पॉइंट्स टेबल को टॉप करेगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया दूसरे पायदान पर रह सकती है। ग्रुप-ए में नंबर-1 और 2 पर कौन रहेगा ये भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच के नतीजे से तय होगा।
Advertisement
अगर भारतीय टीम न्यूजीलैंड को हराने में कामयाब होती है तो 4 मार्च को दुबई में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल खेला जाएगा। यदि न्यूजीलैंड जीतती है तो टीम इंडिया का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा।
इसे भी पढ़ें: NZ के खिलाफ 'खेला' करने के मूड में गंभीर, बदल जाएगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, इन 3 खिलाड़ियों का खेलना तय!
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 1 March 2025 at 18:20 IST