अपडेटेड 1 March 2025 at 17:10 IST

NZ के खिलाफ 'खेला' करने के मूड में गंभीर, बदल जाएगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, इन 3 खिलाड़ियों का खेलना तय!

India vs New Zealand: रोहित शर्मा के अलावा अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में आराम दिया जा सकता है।

Follow : Google News Icon  
Rohit sharma and shami to rest rishabh pant arshdeep singh could play team india playing xi ind vs nz
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग XI | Image: BCCI

India vs New Zealand: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना चुकी टीम इंडिया अपने आखिरी ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ने के लिए तैयार है। ये मुकाबला रविवार, 2 मार्च को दुबई में खेला जाएगा। इस मैच के रिजल्ट से भले ही टूर्नामेंट पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन भारतीय टीम जीत के मोमेंटम को बरकरार रखना चाहेगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले हेड कोच गौतम गंभीर और मैनेजमेंट को कुछ बड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं। इसके अलावा टीम इंडिया सेमीफाइनल से पहले अपने ब्रह्मास्त्र को भी मैदान पर उतारने के बारे में सोच सकती है।

रिपोर्ट्स के अनुसार टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में आराम दिया जा सकता है। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में रोहित को हैमस्ट्रिंग में कुछ तकलीफ आई थी। इसके बाद प्रैक्टिस के दौरान भी रोहित को ज्यादा गतिविधियों से दूर देखा गया था। सेमीफाइनल से पहले टीम मैनेजमेंट रिस्क नहीं लेना चाहेगी और यही वजह है कि हिटमैन को आराम दिया जा सकता है।

रोहित, शमी और जडेजा होंगे बाहर?

रोहित शर्मा के अलावा अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में आराम दिया जा सकता है। वहीं, ये भी रिपोर्ट सामने आई है कि सेमीफाइनल से पहले मैनेजमेंट मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भी मैदान पर उतार सकती है। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुए टी20 सीरीज में वरुण ने शानदार प्रदर्शन किया था और इसी वजह से उन्हें आखिरी मौके पर चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह बनी। न्यूजीलैंड की टीम में कई ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्हें स्पिन के खिलाफ दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में गौतम गंभीर रवींद्र जडेजा की जगह वरुण चक्रवर्ती को मौका दे सकते हैं।

अर्शदीप-पंत की होगी एंट्री?

अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा नहीं खेलते हैं तो युवा स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। वहीं प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत की एंट्री हो जाएगी। देखना दिलचस्प होगा कि पंत मिडिल ऑर्डर में ही खेलते हैं या फिर उन्हें नया रोल, यानि ओपनिंग के लिए भेजा जा सकता है। वहीं, अगर मोहम्मद शमी नहीं खेलते हैं तो युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का खेलना भी तय है।

Advertisement

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग XI

शुभमन गिल, रोहित शर्मा/ऋषभ पंत, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, कुलदीप यादव

इसे भी पढ़ें: इसे कहते हैं पश्चाताप... कभी स्टीव स्मिथ पर लगा था चीटिंग का दाग, AFG के खिलाफ ऐसा क्या किया? दुनिया हुई मुरीद

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 1 March 2025 at 17:10 IST