अपडेटेड 14 July 2024 at 15:43 IST
'सब भूल गए...',जब रोहित को बनाया था कप्तान तब दादा को पड़ी थी गालियां, सौरव गांगुली ने अब बताई हकीकत
2007 के बाद इंडिया ने 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती। इस बात पर गांगुली ने कहा कि सब भूल गए कि आखिर रोहित को कप्तान किसने बनाया?
- खेल समाचार
- 3 min read

Sourav Ganguly: टीम इंडिया (Team India) ने पिछले 11 सालों से कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती थी। ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी में जब टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप जीता तो 1.5 करोड़ भारतवासियों की आंखों में खुशी के आंसू आ गए। भारत की जीत के लगभग 2 हफ्ते बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कुछ बड़े खुलासे किए।
टीम इंडिया ने 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती थी। अब जब भारतीय टीम ने दोबारा से इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है तो इस वक्त टीम की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास थी। इस बात पर सौरव गांगुली ने कहा कि सब भूल गए कि आखिर रोहित शर्मा को कप्तान बनाया किसने?
विराट कोहली से छीनी वनडे की कप्तानी
विराट कोहली ने 2021 में टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था। फिर उन्हें वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया। 2022 की शुरुआत में विराट ने टेस्ट की कप्तानी भी छोड़ दी। इसके बाद बीसीसीआई ने विराट से ज्यादा उम्र के रोहित शर्मा को कप्तानी देने का फैसला कियाा। रोहित को कप्तानी देने में तब के बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का अहम रोल था। इस फैसले के लिए गांगुली की खूब हुई थी आलोचना।
सब भूल गए मैनें ही उसे कप्तान बनाया था: सौरव गांगुली
विराट की जगह रोहित शर्मा को कप्तान बनाए जाने से फैंस काफी नाराज थे। सौरव गांगुली की तब काफी आलोचना भी हुई थी। अब गांगुली का कहना है कि टीम इंडिया चैंपियन बन चुकी है तो किसी को याद भी नहीं है कि रोहित को कप्तान किसने बनाया था। एक बंगाली अखबार को दिए इंटरव्यू में दादा ने कहा, 'जब मैंने रोहित को कप्तानी सौंपी थी, तब मेरी आलोचना की गई थी। और अब जब हमने उनकी कप्तानी में ट्रॉफी जीती है, तो कोई मुझे गाली नहीं दे रहा है। सब भूल गए हैं कि मैंने ही उन्हें कप्तान बनाया था।'
Advertisement
राहुल द्रविड़ को भी बनाया कोच
सौरव गांगुली ने विराट कोहली के इस्तीफा देने के बाद रोहित शर्मा को टीम इंडिया का कप्तान बनाया था और इसके साथ ही रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म होने के बाद राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया था। राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया को चैंपियन बनाकर ही विदाई ली। इस वर्ल्ड कप के बाद रोहित ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है और राहुल ने अपने कार्यकाल को आगे न बढ़ाने का फैसला किया। अब गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया कोच नियुक्य किया गया है।
ये भी पढ़ें- कैंसर की जंग लड़ रहा टीम इंडिया का पूर्व खिलाड़ी, BCCI ने उठाया इलाज का जिम्मा | Republic Bharat
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 14 July 2024 at 15:43 IST