अपडेटेड 14 July 2024 at 14:47 IST

कैंसर की जंग लड़ रहा टीम इंडिया का पूर्व खिलाड़ी, BCCI ने उठाया इलाज का जिम्मा

Anshuman Gaekwad: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने लंदन में कैंसर का इलाज करा रहे पूर्व क्रिकेटर और कोच अंशुमन गायकवाड के उपचार के लिए एक करोड रुपए जारी करने का फैसला किया है।

Follow : Google News Icon  
Anshuman Gaekwad
अंशुमन गायकवाड़ | Image: X/ ICC

Anshuman Gaekwad: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने लंदन में कैंसर का इलाज करा रहे पूर्व क्रिकेटर और कोच अंशुमन गायकवाड के उपचार के लिए एक करोड रुपए जारी करने का फैसला किया है।

बीसीसीआई का यह फैसला पूर्व कप्तान कपिल देव और संदीप पाटिल की भावनात्मक अपील के बाद आया है, जिन्होंने क्रिकेट बोर्ड से गायकवाड़ की मदद करने का आग्रह किया था।

बीसीसीआई की शीर्ष परिषद ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘(सचिव) जय शाह ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को कैंसर से जूझ रहे पूर्व क्रिकेटर अंशुमन गायकवाड़ को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए तत्काल एक करोड़ रुपये जारी करने का निर्देश दिया है।’’

भारत के पूर्व कप्तान डीके गायकवाड़ के बेटे अंशुमन गायकवाड़ लंदन के किंग्स कॉलेज अस्पताल में रक्त कैंसर का इलाज करा रहे हैं।

Advertisement

बयान के अनुसार,‘‘शाह ने गायकवाड़ के परिवार से भी बात की और स्थिति का जायजा लिया और सहायता प्रदान की। बोर्ड संकट की इस घड़ी में गायकवाड़ के परिवार के साथ है तथा गायकवाड़ के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए जो भी आवश्यक होगा, वह करेगा।’’

बयान में आगे कहा गया,‘‘बीसीसीआई गायकवाड़ की प्रगति पर नजर रखेगा तथा उसे विश्वास है कि वह इस दौर से मजबूती से बाहर निकलेंगे।’’

Advertisement

गायकवाड़ ने 1975 से 1987 के बीच भारत के लिए 40 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले। वह बाद में भारतीय टीम के कोच भी रहे।

ये भी पढ़ेंः IND vs ZIM: जिंबाब्वे की लंका लगाने के बाद बोले जायसवाल- हम बिना किसी नुकसान के लक्ष्य..

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 14 July 2024 at 14:28 IST