अपडेटेड 17 February 2025 at 23:33 IST
स्मृति मंधाना ने उड़ाई दिल्ली कैपिटल्स की धज्जियां, WPL 2025 में RCB की लगातार दूसरी जीत
RCB vs DC: स्मृति मंधाना ने 47 गेंदों का सामना करते हुए 81 रनों की बेहतरीन पारी खेली और RCB को इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
- खेल समाचार
- 3 min read

RCB vs DC WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का शानदार प्रदर्शन जारी है। सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मैच में RCB की कप्तान स्मृति मंधाना का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने दिल्ली के गेंदबाजों के धागे खोल दिए। स्टार महिला खिलाड़ी ने 47 गेंदों का सामना करते हुए 81 रनों की बेहतरीन पारी खेली और अपनी टीम को इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 143 रन बनाए। इसके जवाब में RCB की दोनों ओपनर स्मृति मंधाना और डेनिएल व्याट ने शुरुआत से ही दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों पर हमला बोल दिया और पहले 6 ओवर में 57 रन बना दिए। 42 रन बनाने के बाद डेनिएल व्याट आउट हो गईं लेकिन मंधाना ने रन बरसाना जारी रखा। भारत की स्टार क्रिकेटर ने दिल्ली कैपिटल्स के सभी गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। उन्होंने 81 रनों की पारी के दौरान 10 चौके और 3 छक्के जड़े। RCB ने 16.2 ओवरों में दो विकेट खोकर इस लक्ष्य का पीछा कर लिया।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ RCB की शानदार जीत
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही। टीम ने दूसरी ही गेंद पर शेफाली वर्मा (00) का विकेट गंवा दिया जिन्होंने रेणुका की गेंद पर मिड ऑफ पर स्मृति को आसान कैच थमाया।
मेग लेनिंग (17) ने रेणुका पर दो चौके मारे और फिर किम पर भी चौका जड़ा। जेमिमा ने एकता पर पारी का पहला छक्का जड़ा और फिर वीजे जोशिता पर भी दो चौके और एक छक्का मारा। दिल्ली ने पावर प्ले में एक विकेट पर 55 रन बनाए।
Advertisement
जॉर्जिया ने जेमिमा को रिचा घोष के हाथों स्टंप कराया जबकि किम ने लेनिंग को एलिस पैरी के हाथों कैच कराके दिल्ली का स्कोर तीन विकेट पर 62 रन किया। अनाबेल सदरलैंड (19) ने एकता पर छक्का जड़ा लेकिन रेणुका के अगले ओवर में स्मृति को कैच थमा बैठी।
एकता ने इसके बाद जेस जोनासेन (01) को मिडविकेट पर कनिका आहुजा के हाथों कैच कराके दिल्ली का स्कोर 12वें ओवर में पांच विकेट पर 87 रन किया। दिल्ली के रनों का शतक 13वें ओवर में पूरा हुआ।
Advertisement
एकता ने अगले ओवर में अनुभवी मारिजेन कैप (12) को पवेलियन भेजकर दिल्ली को छठा झटका दिया। सारा ब्राइस (23) ने एकता और कनिका पर चौका जड़े लेकिन जॉर्जिया की गेंद पर विकेटकीपर रिचा को कैच दे बैठीं।
जॉर्जिया ने इसी ओवर में अपनी ही गेंद पर राधा यादव (00) का भी कैच लपका। रेणुका ने 19वें ओवर में शिखा पांडे (14) को आउट किया जबकि गार्थ ने अरुंधति रेड्डी (04) को पैरी के हाथों कैच कराके दिल्ली की पारी को समेटा।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 17 February 2025 at 23:33 IST