अपडेटेड 17 February 2025 at 22:20 IST

वाह! ऋचा घोष को ऐसे ही नहीं कहते 'लेडी धोनी', चीते की रफ्तार में उड़ा दिया स्टंप, VIDEO देख उड़ जाएगा होश

DC vs RCB WPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में RCB की ऋचा घोष ने चीते की रफ्तार में स्टंपिंग कर फैंस का दिल जीत लिया।

Follow : Google News Icon  
richa ghosh speedy stumping fans remembers ms dhoni
ऋचा घोष ने स्टंपिंग से लूट ली महफिल | Image: X/IPL

WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज ऋचा घोष (Richa Ghosh) पूरी तरह से छाई हुईं हैं। ओपनिंग मैच में उन्होंने शानदार बैटिंग कर गुजरात जायंट्स के जबड़े से जीत छीन ली थी और अब सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने चीते की रफ्तार में स्टंपिंग कर फैंस का दिल जीत लिया। वैसे भी ऋचा जिस अंदाज में बैटिंग करती हैं, उन्हें फैंस 'लेडी एमएस धोनी' के नाम से बुलाते हैं। RCB की खिलाड़ी ने अब विकेट के पीछे से भी माही वाला कमाल कर दिखाया है।

वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में RCB की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहला विकेट जल्दी गंवाने के बाद DC ने कमबैक किया। जेमिमा रोड्रिग्स और मेग लैनिंग के बीच अच्छी साझेदारी पनप रही थी। 7वें ओवर में स्पिनर जॉर्जिया वेयरहैम की गेंद पर जेमिमा चकमा खा गईं और फिर बाकी का काम विकेट कीपर ऋचा घोष ने कर दिया।

ऋचा घोष ने स्टंपिंग से लूट ली महफिल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की विकेट कीपर ऋचा घोष ने चीते की रफ्तार से गेंद को पकड़ा और पलक झपटके ही गिल्लियां बिखेर दी। विकेट के पीछे उनका ये स्टाइल देख फैंस को चेन्नई सुपर किंग्स के सुपरस्टार एमएस धोनी की याद आ गई और देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया। बता दें कि विकेट के पीछे ऐसे तेज तर्रार स्टंपिंग के लिए धोनी से आगे कोई नहीं है। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल में कई बार इस तरह का चमत्कार किया है।

WPL 2025 के ओपनिंग मैच में ऋचा घोष का कमाल

विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के ओपनिंग मैच में डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना गुजरात जायंट्स से हुआ था। एक समय पर लग रहा था कि स्मृति मंधाना की टीम को हार के साथ टूर्नामेंट का आगाज करना होगा, लेकिन ऋचा घोष ने पलक झपटके ही मैच का रुख बदल दिया। दाएं हाथ की धाकड़ बल्लेबाज ने महज 27 गेंदों पर 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर RCB को हारी हुई बाजी जीता दी। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया था। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: तिरंगे का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान... कितना गिरेगा पाकिस्तान? भारतीय झंडा नहीं लगाने की चौंकाने वाली वजह आई सामने

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 17 February 2025 at 22:20 IST