अपडेटेड 6 December 2025 at 08:01 IST
Smriti-Palaash: चीटिंग रूमर्स और शादी टलने के बाद स्मृति मंधाना का पहला पोस्ट, हाथ में नहीं दिखी इंगेजमेंट रिंग, फैंस बोले- उदास लग रही…
Smriti Mandhana: पलाश मुच्छल के परिवारवालों का कहना है कि स्मृति मंधाना के पिता की तबीयत बिगड़ने के बाद शादी टालने का फैसला लिया गया है। हालांकि, सोशल मीडिया पर कुछ और ही कहानी सामने आई है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Smriti Mandhana: वर्ल्ड कप चैंपियन स्मृति मंधाना इन दिनों अपने किसी क्रिकेट अचीवमेंट को लेकर नहीं, बल्कि अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। वो 23 नवंबर को अपने होमटाउन सांगली में अपने सिंगर-कंपोजर बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल के साथ सात फेरे लेने वाली थीं लेकिन शादी पोस्टपोन हो गई। अब तबसे स्मृति ने सोशल मीडिया पर पहला पोस्ट किया है।
पलाश मुच्छल के परिवारवालों का कहना है कि स्मृति मंधाना के पिता की तबीयत बिगड़ने के बाद शादी टालने का फैसला लिया गया है। हालांकि, सोशल मीडिया नेटिजंस का दावा है कि “पलाश ने शादी से एक दिन पहले ही अपनी होने वाली दुल्हनिया को चीट किया जिससे ये शादी कथित तौर पर टूट गई”।
शादी टलने के बाद स्मृति मंधाना का पहला पोस्ट
स्मृति मंधाना ने अब शादी टलने और चीटिंग रूमर्स के बीच सोशल मीडिया पर पहला पोस्ट किया है जिसमें एक चीज ने लोगों का ध्यान खींच लिया। फैंस ने नोटिस किया कि कैसे क्रिकेटर के हाथ में इंगेजमेंट रिंग नहीं दिख रही। कुछ लोगों ने चिंता भी जताते हुए कमेंट किया कि कैसे स्मृति काफी उदास और डाउन लग रही हैं।
वैसे तो ये एक एड का वीडियो था लेकिन इसमें स्मृति मंधाना को इतना बुझा-बुझा देखकर फैंस परेशान होने लगे हैं। हाथ में रिंग ना देखकर लोग अब सवाल कर रहे हैं कि क्या वाकई उनका पलाश से रिश्ता खत्म हो चुका है। हालांकि, कुछ लोग ये भी लिख रहे हैं कि हो सकता है कि ये एड उनकी सगाई से पहले ही शूट किया गया हो क्योंकि स्मृति के हाथों में मेहंदी भी नहीं दिख रही है।
Advertisement
फैंस इस विवाद के बाद स्मृति मंधाना को देखकर राहत की सांस ले रहे हैं। एक ने लिखा- ‘स्मृति दी, क्या आप ठीक हैं। आपको देखकर अच्छा लगा’। तो दूसरा लिखता है- ‘शादी जाए भाड़ में, आप बस मैच पर ध्यान लगाओ’। एक फैन ने ये भी कमेंट किया- ‘आप उदास क्यों लग रही हो। आप मुस्कुरा रही हो लेकिन दिल से परेशान हो’।
स्मृति मंधाना को पलाश मुच्छल ने किया ‘चीट’?
एक रेडिट यूजर का दावा है कि स्मृति ने शादी से एक दिन पहले कथित तौर पर पलाश को अपने वेडिंग कोरियोग्राफर के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया था। फिर बाद में सोशल मीडिया पर एक लड़की ने पलाश संग हुई कथित फ्लर्टी चैट्स भी लीक कर दी। हालांकि, रिपब्लिक भारत इन अफवाहों की पुष्टि नहीं करता।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 6 December 2025 at 08:01 IST