sb.scorecardresearch

Published 08:09 IST, November 29th 2024

IPL Auction में अनसोल्ड होने के बाद भारतीय खिलाड़ी का संन्यास, कोहली के साथ जीत चुका है वर्ल्ड कप

विराट कोहली के साथ 2008 अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने गुरुवार, 28 नवंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Siddharth Kaul
Siddharth Kaul | Image: BCCI

IPL 2025 Auction: विराट कोहली और रविंद्र जडेजा के साथ 2008 अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने गुरुवार, 28 नवंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। हाल ही में हुए आईपीएल मेगा ऑक्शन में सिद्धार्थ कौल अनसोल्ड रहे थे।

तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल न भले इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो पर उन्होंने अभी भी विदेशी लीगों में खेलने के वकल्प को खुला रखा है। कौल 2018 से 2019 के बीच भारत के लिए तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। जिसमें कौल के हाथ 4 विकेट लगे थे।

सोशल मीडिया के जरिए किया संन्यास का एलान

पंजाब के रहने 34 वर्षीय इस तेज गेंदबाज कौल ने सोशल मीडिया के जरिये संन्यास की घोषणा की। कौल ने एक्स पर लिखा,

अब भारत में अपने करियर को खत्म करने और संन्यास की घोषणा करने का समय आ गया है। मैं भगवान को मेरे लिए बनाए गए मार्ग के लिए, प्रशंसकों को अंतहीन समर्थन के लिए, मेरे माता-पिता और परिवार को उन बलिदानों और आत्मविश्वास के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। ड्रेसिंग रूम की यादों और दोस्ती के लिए मेरे साथियों को, भारत का प्रतिनिधित्व करने और 2008 अंडर-19 विश्व कप जीतने और 2018 में मेरे टी20 अंतरराष्ट्रीय और वनडे पदार्पण करने का मेरा सपने पूरा करने के लिए बीसीसीआई का आभार व्यक्त करता हूं।

सिद्धार्थ कौल का क्रिकेट करियर

सिद्धार्थ कौल आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेल चुके हैं। 34 साल के इस तेंज गेंदबाज ने पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट खेला और 88 प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 26.77 की औसत से 297 विकेट लिए। उन्होंने 17 बार फाइव विकेट हॉल भी अपने नाम किया।

विराट कोहली की कप्तानी में खेला और जीता था 2008 अंडर-19 वर्ल्ड कप

सिद्धार्थ कौल 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा रह चुके हैं। आईपीएल 2016 में जब सनरािजर्स हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर की कप्तानी में खिताब जीता था तो सिद्धार्थ उस टीम का भी हिस्सा थे। हालांकि उस सीजन में कौल ने एक भी मुकाबला नहीं खेला था।  

आईपीएल 2025 में रहे अनसोल्ड

सिद्धार्थ 2008 अंडर-19 विश्व कप में कोहली की कप्तानी में खेले थे और उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 10 विकेट चटकाए थे जो किसी तेज गेंदबाज को उस विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। सिद्धार्थ ने हाल ही में सऊदी अरब के शहर जेद्दा में आईपीएल 2025 के लिए हुई मेगा नीलामी में खुद को अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर पंजीकृत किया था, लेकिन उनके लिए किसी ने बोली नहीं लगाई।

ये भी पढ़ें- Champions Trophy: जिद्दी पाकिस्तान को आज मिलेगा सबक! ICC- PCB के बीच बैठक, इन 3 बातों पर होगी बहस

Updated 08:09 IST, November 29th 2024