अपडेटेड 15 August 2025 at 19:52 IST

Asia Cup 2025 में भारत के कप्तान को ही नहीं मिलेगी टीम में जगह? दोस्त के कारण होगा भारी नुकसान!

Asia Cup 2025: मीडिया रिपोर्ट की मानें तो भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को एशिया कप 2025 के स्कॉड में जगह नहीं मिल सकती है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ओपनिंग जोड़ी के तौर पर अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन के प्रदर्शन से खुश हैं और ये जोड़ी तोड़ना नहीं चाहते हैं।

Follow : Google News Icon  
shubman gill to be snubbed from asia cup 2025 as team india management happy with abhishek sharma and sanju samson
एशिया कप से बाहर होंगे शुभमन गिल? | Image: ANI

Asia Cup 2025: जैसे-जैसे एशिया कप 2025 की तारीख नजदीक आ रही है, टीम इंडिया से जुड़ी कई अहम जानकारी भी मिल रही है। 9 सितंबर से यूएई में होने वाले टूर्नामेंट में चयनकर्ता किन 15 खिलाड़ियों को जगह देंगे, इसपर सस्पेंस अभी भी बरकरार है। रिपोर्ट के मुताबिक 19 अगस्त को बीसीसीआई एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है। इस बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है।

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को एशिया कप 2025 के स्कॉड में जगह नहीं मिल सकती है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ओपनिंग जोड़ी के तौर पर अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन के प्रदर्शन से खुश हैं और ये जोड़ी तोड़ना नहीं चाहते हैं।

एशिया कप से बाहर होंगे शुभमन गिल?

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार BCCI के एक करीबी सूत्र ने बड़ी जानकारी देते हुए कहा कि टीम मैनेजमेंट संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी के साथ बने रहना चाहती है। यही वजह है कि शुभमन गिल के लिए टीम में जगह बनाना मुश्किल है। बता दें कि शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए खेलते हैं और दोनों बचपन के दोस्त हैं। यही नहीं इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन करने वाले ओपनर यशस्वी जायसवाल को भी टी20 टीम में जगह नहीं मिल सकती है। बीसीसीआई के सूत्र ने ये भी जानकारी दी कि स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी एशिया कप का हिस्सा नहीं होंगे।

श्रेयस-जायसवाल को भी नहीं मिलेगी जगह?

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर दोनों को एशिया कप टीम में जगह नहीं मिल सकती है, क्योंकि चयनकर्ताओं ने कथित तौर पर जायसवाल को लाल गेंद वाले क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा है।

Advertisement

इस बीच, पूर्व भारतीय मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल लंबे समय तक भारतीय टीम का हिस्सा रहेंगे। हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के लिए गिल को जुलाई 2025 के लिए आईसीसी पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार दिया गया है।

इंग्लैंड में शुभमन का ऐतिहासिक प्रदर्शन

हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुए 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान शुभमन गिल का प्रदर्शन शानदार रहा था। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए 75.40 की औसत से 754 रन बनाए, जिसमें चार शतक शामिल हैं। उन्हें 'मैन ऑफ द सीरीज' भी चुना गया था। इसके बाद शुभमन गिल को ICC ने इनाम दिया और उन्हें प्लेयर ऑफ द मंथ चुना। इससे पहले उन्होंने इस साल फरवरी-जनवरी और सितंबर 2023 में यह सम्मान जीता था।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: Champions Trophy जीत का जश्न मनाते-मनाते शुभमन के साथ 'उंगली' वाला कांड! ऋषभ पंत ने जो किया वो VIRAL है

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 15 August 2025 at 19:52 IST