अपडेटेड 15 August 2025 at 18:37 IST

Champions Trophy जीत का जश्न मनाते-मनाते शुभमन के साथ 'उंगली' वाला कांड! ऋषभ पंत ने जो किया वो VIRAL है

इसी साल 9 मार्च को भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया था। खिताब जीतने के बाद खिलाड़ियों ने मैदान पर कैसे जश्न मनाया, यर तो पूरी दुनिया ने देखा, लेकिन स्वतंत्रता दिवस 2025 के मौके पर ऋषभ पंत ने उन स्पेशल लम्हों को शेयर किया है, जिसे अब तक किसी ने नहीं देखा था।

Follow : Google News Icon  
Rishabh pant funny video of teasing shubman gill goes viral after champions trophy 2025 final
ऋषभ पंत ने शुभमन के साथ किया मजाक, वीडियो वायरल | Image: @RishabhPant17/X

स्वतंत्रता दिवस 2025 (Independence Day 2025) के मौके पर पूरा भारत देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ है। टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ियों ने भी इस खास अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है। विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भी सोशल मीडिया पर एक दिल जीतने वाला वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर करोड़ों भारतीय फैंस की पुरानी यादें ताजा हो गई। हालांकि, उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उनकी ही एक मजाकिया हरकत सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है और फैंस हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं।

इसी साल 9 मार्च को भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया था। खिताब जीतने के बाद खिलाड़ियों ने मैदान पर कैसे जश्न मनाया, यर तो पूरी दुनिया ने देखा, लेकिन स्वतंत्रता दिवस 2025 के मौके पर ऋषभ पंत ने उन स्पेशल लम्हों को शेयर किया है, जिसे अब तक किसी ने नहीं देखा था।

ऋषभ पंत ने शेयर किया जश्न का वीडियो

न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए फाइनल में भारत ने 4 विकेट से जीत हासिल की थी और 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया। उस दिन पूरे देश में जश्न का माहौल था। टीम इंडिया भी जमकर सेलिब्रेट कर रही थी। ऋषभ पंत ने ड्रेसिंग रूम का मोमेंट शेयर किया है, जिसमें देख सकते हैं कि चैंपियन बनने के बाद टीम के खिलाड़ी कितने खुश हैं।

ऋषभ पंत ने शुभमन के साथ किया मजाक

इस वीडियो में एक मजाकिया मोमेंट भी था जो अब सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है। कुछ फैंस तो ये भी कह रहे हैं कि सभी खिलाड़ियों के लिए गिल के मजे लेने जरूरी होते हैं। दरअसल, जब टीम इंडिया के खिलाड़ी मैदान पर थे तब ऋषभ पंत थोड़े शरारत करने के मूड में थे। उनके आगे शुभमन गिल खड़े थे। पंत ने उन्हें पीछे से उंगली की और फिर हंसने लगे। ये सबकुछ मजाकिया अंदाज में हुआ और ये क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसपर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

Advertisement

रोहित-कोहली भी दिखे बेहद खुश

ऋषभ पंत ने जो पुरानी यादें ताजा की है उसमें देख सकते हैं कि कप्तान रोहित शर्मा जीत के बाद बेहद खुश नजर आ रहे हैं। वो टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर से गले मिलते दिखे। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी जूनियर खिलाड़ियों के साथ मजे करते दिखे।

भारत ने 13 साल बाद जीता चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 251 रन बनाए थे। इसके बाद रोहित शर्मा ने 76 रनों की आक्रामक पारी खेलकर भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई। मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 48 और केएल राहुल ने 34 रनों की कीमती पारी खेलकर टीम इंडिया को 4 विकेट से जीत दिलाई।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: Independence Day पर देशभक्ति में डूबी टीम इंडिया, रोहित ने गाड़ दिया झंडा तो कोहली-गंभीर ने जवानों को ऐसे किया सलाम

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 15 August 2025 at 18:37 IST