
अपडेटेड 15 August 2025 at 16:16 IST
Independence Day पर देशभक्ति में डूबी टीम इंडिया, रोहित ने गाड़ दिया झंडा तो कोहली-गंभीर ने जवानों को ऐसे किया सलाम
Independence Day 2025: रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या ने दिल जीतने वाली तस्वीर शेयर की है जिससे फैंस की 2024 टी20 वर्ल्ड कप की यादें ताजा हो गईं।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

देशभर में आज यानी 15 अगस्त, 2025 को 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। टीम इंडिया भी आजादी के जश्न में डूबी हुई है। सचिन से लेकर रोहित-कोहली ने इस मौके पर स्पेशल पोस्ट किया।

Independence Day पर रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या ने दिल जीतने वाली तस्वीर शेयर की है जिससे फैंस की 2024 टी20 वर्ल्ड कप की यादें ताजा हो गईं।
Advertisement

2024 में टी20 चैंपियन बनने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बारबाडोस के मैदान पर भारत का झंडा गाड़ दिया था, वहीं हार्दिक ने अपने कंधों पर तिरंगा रखा था।

पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और मॉडर्न मास्टर विराट कोहली ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को बधाई दी और भारत के वीर जवानों के लिए दिल जीतने वाला पोस्ट किया।
Advertisement

कोहली ने लिखा- आज हम आजादी में मुस्कुरा रहे हैं क्योंकि वे अटूट साहस के साथ डटे रहे। इस स्वतंत्रता दिवस पर हम अपने वीरों के बलिदान को नमन और सम्मान करते हैं। हमें भारतीय होने पर गर्व है।

पूर्व भारतीय महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी हाथ में तिरंगा लिए तस्वीर शेयर की और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर भी देशभक्ति में डूबे दिखे।

गौतम गंभीर ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, ''मेरा देश, मेरी पहचान... मेरी जान, जय हिन्द!
Image: BCCIPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 15 August 2025 at 16:16 IST