अपडेटेड 21 June 2025 at 16:28 IST
Shubman Gill Socks Controversy: इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में चल रहे टेस्ट के पहले दिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल छाए रहे। पहले दिनभर उनकी बल्लेबाजी की तारीफ हुई और उसके बाद उनके मोजे (जुराब) ने सबका ध्यान खींचा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे तस्वीर में देख सकते हैं कि हेडिंग्ले टेस्ट के पहले दिन शुभमन गिल काले रंग का मोजा पहनकर बल्लेबाजी कर रहे थे। ये आईसीसी का उल्लंघन है और इसके लिए उन्हें सजा भी मिल सकती है।
जब हेडिंग्ले टेस्ट के दूसरे दिन शुभमन गिल बल्लेबाजी करने उतरे तो फैंस की नजर सबसे पहले उनके जुराब को ढूंढ रही थी। सवाल यही था कि क्या दूसरे दिन भी गिल ने वही गलती दोहराई है या नहीं? वहीं, फैंस को ये भी डर है कि कहीं नियम तोड़ने की वजह से आईसीसी भारतीय कप्तान को कड़ी सजा ना दे दे।
राहत की बात ये है कि हेडिंग्ले टेस्ट के दूसरे दिन शुभमन गिल काले रंग का मोजा पहनकर बल्लेबाजी करने नहीं उतरे। उनके जुराब का रंग बदल गया और वो सफेद सॉक्स पहने दिखे। सोशल मीडिया पर बवाल मचने के बाद उन्होंने ये बड़ा फैसला किया।
ICC के अपडेट किए गए नियमों (मई 2023 से प्रभावी) के खंड 19.45 के अनुसार, टेस्ट मैचों में खिलाड़ियों को केवल सफेद, क्रीम या हल्के भूरे रंग के मोजे पहनने की अनुमति है। जबकि सीमित ओवरों के क्रिकेट में खिलाड़ियों को अपनी पतलून के मूल रंग से मेल खाते मोज़े पहनने की अनुमति है, टेस्ट में नियम अधिक सख्त हैं।
शुभमन गिल को सजा मिलेगी या नहीं, यह मैच रेफरी के आकलन पर निर्भर करता है। यदि उल्लंघन को जानबूझकर किया गया लेवल 1 का अपराध माना जाता है, तो उनपर मैच फीस का 10 से 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जा सकता है। हालांकि, यदि यह पाया जाता है कि उल्लंघन आकस्मिक था - उदाहरण के लिए, यदि उनके नियमित मोजे अनुपलब्ध थे या उपयोग के लिए अनुपयुक्त थे तो वो सजा से बच सकते हैं।
शुभमन गिल के ऊपर एक साथ रोहित शर्मा और विराट कोहली की कमी पूरी करने की जिम्मेदारी है। वो अब टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान हैं और साथ ही कोहली की जगह नंबर-4 पर बल्लेबाजी भी कर रहे हैं। कप्तानी का जिम्मा मिलते ही शुभमन ने 'विराट' कारनामा किया। वो बतौर कप्तान अपनी पहली पारी में शतक जड़ने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए। उनसे पहले विजय हजारे, सुनील गावस्कर और विराट कोहली ने ये कमाल किया था।
पब्लिश्ड 21 June 2025 at 16:28 IST