Advertisement

अपडेटेड 21 June 2025 at 15:39 IST

धोनी का रिकॉर्ड तोड़ जब ड्रेसिंग रूम पहुंचे ऋषभ पंत तो KL Rahul ने ऐसा क्या किया? तहलका मचा रहा ये VIDEO

IND vs ENG: हेडिंग्ले टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत ने एमएस धोनी का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। वो अब SENA देश (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियन विकेट कीपर बल्लेबाज बन गए हैं। जब पंत ड्रेसिंग रूम पहुंचे तो केएल राहुल ने कुछ ऐसा किया, जो फैंस का दिल जीत रहा है।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
Advertisement
Reaction from KL Rahul when Rishabh Pant cameback to the dressing room wins heart video viral ind vs eng 1st test
ऋषभ पंत को राहुल ने किया प्रणाम, VIDEO वायरल | Image: BCCI/X

IND vs ENG 1st Test: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है। हेडिंग्ले टेस्ट के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने शतक जड़ा, वहीं केएल राहुल ने भी 42 रनों की अच्छी पारी खेली। इन सब के बीच स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी महफिल लूट ली। पहले दिन का खेल खत्म होने तक पंत ने नाबाद रहते हुए 65 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने पूर्व भारतीय विकेट कीपर एमएस धोनी का बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ा।

हेडिंग्ले टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत ने एमएस धोनी का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। वो अब SENA देश (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियन विकेट कीपर बल्लेबाज बन गए हैं। जब दिन का खेल खत्म होने के बाद शुभमन गिल और ऋषभ पंत ड्रेसिंग रूम पहुंचे तो खिलाड़ियों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया। इस बीच केएल राहुल ने कुछ ऐसा किया, जो फैंस का दिल जीत रहा है।

ऋषभ पंत को राहुल ने किया प्रणाम

इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें देख सकते हैं कि जब शुभमन गिल ड्रेसिंग रूम पहुंचे तो केएल राहुल ताली बजा रहे थे, लेकिन उनके पीछे खड़े ऋषभ पंत का स्वागत उन्होंने मजेदार अंदाज में किया। पंत को देखकर केएल राहुल ने सीधे अपने हाथ जोड़ लिए। उन्होंने ऐसा क्यों किया, इसके बारे में पूरी तरह से तो हम सच नहीं बता सकते लेकिन हो सकता है राहुल इस बात को लेकर हैरान थे कि पंत ने दिन के अंतिम ओवर में छक्का जड़ा था।

पहले दिन के आखिरी ओवर में पंत ने जड़ा छक्का

टेस्ट क्रिकेट हो और दिन का आखिरी ओवर। दुनिया का शायद ही कोई बल्लेबाज इस ओवर में छक्के के बारे में सोचेगा, लेकिन ऋषभ पंत का अंदाज ही बिल्कुल जुदा है। हेडिंग्ले टेस्ट के पहले दिन के आखिरी ओवर में ऋषभ पंत ने सिक्स जड़कर सबको हैरान कर दिया। क्रिस वोक्स की पहली गेंद पर ही पंत ने झन्नाटेदार छक्का जड़ा। हो सकता है केएल राहुल इसी शॉट को देखकर हैरान हुए और जब ऋषभ पंत ड्रेसिंग रूम पहुंचे तो उन्हें प्रणाम कर लिया।

IND vs ENG 1st Test: पहले दिन का हाल

हेडिंग्ले टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 359 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल 127 और ऋषभ पंत 65 रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले यशस्वी जायसवाल ने 101 और केएल राहुल ने 42 रनों की अच्छी पारी खेली। डैब्यू टेस्ट में साई सुदर्शन ने निराश किया और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

इसे भी पढ़ें: जुर्माना या बैन? शुभमन गिल के काले मोजे ने कर दिया 'कांड', तोड़ा ICC का ये बड़ा नियम, अब आगे क्या होगा

पब्लिश्ड 21 June 2025 at 15:39 IST