अपडेटेड 21 June 2025 at 14:38 IST
1/8:
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे हेडिंग्ले टेस्ट में टीम इंडिया की शुरुआत शानदार रही। पहला दिन पूरी तरह से भारतीय बल्लेबाजों ने नाम रहा।
2/8:
बतौर कप्तान अपना पहला मुकाबला खेल रहे शुभमन गिल ने पहली पारी में जबरदस्त शतक जड़कर बता दिया कि वो नई टीम इंडिया की कमान संभालने के पूरी तरह से तैयार हैं।
3/8:
पहले दिन की समाप्ति के बाद भारतीय फैंस खुश थे, लेकिन बाद में एक ऐसी खबर सामने आई, जिसने सबके होश उड़ा दिए। शुभमन गिल ने पहले दिन आईसीसी के एक नियम का उल्लंघन कर दिया।
4/8:
हेडिंग्ले टेस्ट के पहले दिन शुभमन गिल को काले मोजे पहनकर बैटिंग करते देखा गया। उनकी तस्वीर भी वायरल हुई और अब इसके लिए उन्हें सजा मिल सकती है।
5/8:
बैटिंग के दौरान भारतीय कप्तान को काले मोजे पहने हुए देखा गया, जो ICC के अपडेट किए गए वस्त्र और उपकरण विनियमों का सीधा उल्लंघन है।
6/8:
मई 2023 में लागू होने वाले खंड 19.45 के अनुसार, टेस्ट मैचों में खिलाड़ियों को सफेद, क्रीम या हल्के भूरे रंग के मोजे पहनने चाहिए। कोई अन्य रंग पहनने पर मैच फीस पर जुर्माना सहित परिणाम भुगतने होंगे।
7/8:
हालांकि, शुभमन गिल को इस नियम का उल्लंघन करने के लिए सस्पेंड नहीं बल्कि जुर्माना लगाया जा सकता है। उल्लंघन के परिणामस्वरूप अभी भी अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है।
8/8:
यदि इसे लेवल 1 का अपराध माना जाता है, तो गिल पर मैच फीस का 10 से 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जा सकता है और संभावित रूप से एक डिमेरिट अंक भी दिया जा सकता है।
/ Image: APपब्लिश्ड 21 June 2025 at 14:38 IST