अपडेटेड 10 December 2025 at 20:07 IST

IND vs SA: T20 में शुभमन गिल के प्रदर्शन को लेकर इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने उठाए कई सवाल, कहा- संजू सैमसन...

Shubman Gill: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला कल 11 नवम्बर को न्यू चंडीगढ़ में खेला जाएगा। पहले मैच में शुभमन गिल के प्रदर्शन को लेकर कई फैंस चिंता जाता रहे हैं। क्या गिल की जगह संजू सैमसन टीम में शामिल हो सकते हैं?

Follow : Google News Icon  
shubman gill performance t20
T20 में शुभमन गिल के प्रदर्शन को लेकर इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने उठाए कई सवाल | Image: X/BCCI

Shubman Gill: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला कल 11 नवम्बर खेला जाएगा। यह मैच पंजाब के न्यू चंडीगढ़ में खेला जाएगा। पहले टी20 मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज की। पहले टी20 मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 101 टीम से हराया। सीरीज में भारत 1-0 से आगे हैं। 
इस बीच पहले टी20 मैच में शुभमन गिल के खराब प्रदर्शन को लेकर कई लोगों के सवाल उठाए हैं। पहले मैच सिर्फ 4 रन बनाए। भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी शुभमन गिल के प्रदर्शन को लेकर कई सवाल पूछे हैं। वहीं, उन्होंने संजू सैमसन की वापसी को लेकर भी सवाल उठाए हैं।

गिल की पिछले 13 पारियों के आंकड़े

शुभमन गिल भारतीय वनडे और टेस्ट टीम फॉर्मैट के कप्तान है। वहीं, टी20 में वो उपकप्तान हैं। टी20 में शुभमन गिल के प्रदर्शन को लेकर पिछले कई दिनों यह सुना जा रहा है कि उन्हें टी20 से आराम देना चाहिए। शुभमन गिल ने पिछले 13 पारियों में महज 20.23 की औसत से सिर्फ 263 रन भी बनाए हैं। 263 रनों में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 47 रन है, जो पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में आया था। ऐसे में शुभमं गिल के प्रदर्शन को लेकर पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने कई सवाल पूछे हैं।

संजू सैमसन शानदार कैसा रहा?

यह कई बार मीडिया में खबरें आ चुकी हैं कि शुभमन गिल, संजू सैमसन की जगह खेल रहे हैं, लेकिन संजू के सामने गिल के आंकड़े बहुत कमजोर है। संजू सैमसन में पिछले एक साल में तीन टी20 शतक लगा चुके हैं, लेकिन फिर वो टीम से बाहर बैठे हुए हैं और उनकी जगह गिल खेल रहे हैं। संजू ने तीन शतक के अलावा तीन अर्धशतक भी लगाए हैं।

आकाश चोपड़ा ने गिल पर उठाए सवाल

आकाश चोपड़ा ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि 'जब तक संजू सैमसन ने खेला था, तब तक उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। संजू 150 से अधिक औसत से रन बनने के बाद भी बाहर है, क्योंकि उनकी जगह गिल खेल रहे हैं। टीम में ऐसा क्यों हो रहा कि संजू सैमसन को नहीं टीम में शामिल नहीं किया जा रहा है।' आगे उन्होंने कहा ‘गिल को आईपीएल में जिस तरह खेल दिखाया था, वैसा ही दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज में दिखाने की जरूरत है।’

Advertisement

ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड की टीम में आया 6 फीट 5 इंच लंबा खिलाड़ी, आते ही तूफानी गेंदबाजी से इस टीम की तोड़ी कमर, हाइट के कारण बटोर रहा सुर्खियां

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 10 December 2025 at 19:46 IST