अपडेटेड 10 December 2025 at 18:50 IST

न्यूजीलैंड की टीम में आया 6 फीट 5 इंच लंबा खिलाड़ी, आते ही तूफानी गेंदबाजी से इस टीम की तोड़ी कमर, हाइट के कारण बटोर रहा सुर्खियां

इस समय वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व मैदान में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में पुराने नहीं, बल्कि न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू करने वाले माइकल राय की चर्चा खूब हो रही है।

Follow : Google News Icon  
michael rae the tallest cricketer of new zealand
Michael Rae the tallest cricketer of New Zealand | Image: X/ESPN

वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व मैदान में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज महज 205 रनों पर ऑलआउट हो गई। वहीं, न्यूजीलैंड ने खेल खत्म होने तक 24/0 बनाया। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन दिया, जिसके चलते पुरी वेस्टइंडीज टीम सस्ते में निपट गई।
इस बीच वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड का टेस्ट जितना चर्चित नहीं रहा, उससे अधिक न्यूजीलैंड का एक खिलाड़ी सबसे अधिक चर्चा के केंद्र में बना रहा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं, वेस्टइंडीज के साथ डेब्यू करने वाले माइकल राय के बारे में, जो अपनी गेंदबाजी के अलावा, हाइट के लिए भी चर्चा के केंद्र में बने रहे। आइए न्यूजीलैंड के गेंदबाज माइकल राय के बारे में जानते हैं।

माइकल राय की शानदार गेंदबाजी

न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट में डेब्यू करने वाले माइकल राय ने पहले ही मैच में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। माइकल राय ने पहली इनिंग में कुल 18 ओवर गेंदबाजी की और उन्होंने 67 रन दिए। माइकल राय ने इस बीच 3 महत्वपूर्ण विकेट भी लिए जिसके चलते वेस्टइंडीज महज 205 रनों पर सिमट गई। अपने 18 ओवर में उन्होंने 4 मेडन ओवर भी डाला।

माइकल राय की हाइट को लेकर सबसे अधिक चर्चा

माइकल राय अपनी शानदार गेंदबाजी के अलावा हाइट को लेकर भी खूब चर्चा में बने हुए हैं। जी हां, माइकल राय मौजूद न्यूजीलैंड टीम में एक मात्र ऐसे खिलाड़ी है, जिनकी हाइट 6 फीट 5 इंच। माइकल राय मौजूदा टेस्ट टीम में इस समय सबसे लंबे कद के क्रिकेटर बन चुके हैं। हालांकि, न्यूजीलैंड में माइकल से लंबा काइल जेमीसन, 6 फीट 8 इंच हैं, लेकिन फिलहाल वो टीम का हिस्सा नहीं हैं।

पहला टेस्ट मैच ड्रॉ

वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच जारी है। हालांकि, पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 531 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था। इस मैच में वेस्टइंडीज के जस्टिन ग्रीव्स ने दोहरा शतक लगाया था।

Advertisement

ये भी पढ़ें: Year Ender 2025: लगातार दो शतक लगा विराट कोहली ने लगाई लंबी छलांग, बने इस साल ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर, टॉप 5 में कौन-कौन?
 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 10 December 2025 at 18:50 IST