अपडेटेड 7 April 2024 at 10:43 IST
सिंगल हैं शुभमन गिल! ईशान किशन की वजह से हुआ सारा तेंदुलकर से ब्रेकअप?
Shubman Gill and Sara Tendulkar: शुभमन गिल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके बाद उनके ब्रेकअप रूमर्स उड़ने लगे।
- खेल समाचार
- 3 min read

Shubman Gill and Sara Tendulkar: क्रिकेटर शुभमन गिल अपने टैलेंट के साथ साथ अपने क्यूट लुक्स को लेकर भी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। उनका नाम सालों से लीजेंड्री क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की बेटी सारा तेंदुलकर से जुड़ता रहा है। हालांकि, गिल का एक हालिया बयान तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसके बाद अफवाहों का बाजार गर्म है कि शुभमन और सारा का ब्रेकअप हो गया है।
अभी तक ये भी कन्फर्म नहीं हुआ है कि शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इस बीच, दोनों के ब्रेकअप की अफवाहें सोशल मीडिया पर जोर पकड़ने लगी हैं। ऐसा क्यों, आइए जानते हैं।
शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर का हो गया ब्रेकअप?
गुजरात टाइटंस के कप्तान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर बड़ा खुलासा करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, शुभमन गिल मशहूल सिंगर एड शीरन (Ed Sheeran) के साथ तन्मय भट्ट को इंटरव्यू दे रहे थे जिसमें उन्होंने ये वायरल कमेंट किया।
इसी इंटरव्यू के दौरान एड शीरन ने क्रिकेटर से पूछा कि क्या उनकी कोई गर्लफ्रेंड है। इस पर शुभमन ने सीधे-सीधे जवाब दिया- 'नहीं'। उनका जवाब सुनकर तन्मय भट्ट जोर से हंसने लगते हैं। इस बीच, एड शीरन ने क्रिकेटर के सिंगल स्टेटस पर मजाक करते हुए कहा- ‘दोस्तों, ये मार्केट में है’।
Advertisement
अब ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं। किसी ने लिखा कि ‘गिल अपना रिलेशनशिप स्टेटस छुपा रहे हैं’ तो एक ने मजाकिया कमेंट किया कि ‘अब गिल की लाइफ में ईशान किशन हैं, उन्हें सारा की जरूरत नहीं’। बता दें कि शुभमन गिल और ईशान किशन BFFs हैं जिनकी मस्ती के वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं।
Advertisement
शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर के डेटिंग रूमर्स
ये बात है कुछ सालों पहले की जब सारा को शुभमन गिल के लगभग हर पोस्ट पर कमेंट करते देखा जाता था। गिल भी कभी सारा के पोस्ट पर अपने कमेंट से सुर्खियां बटोरने का एक मौका नहीं गंवाते थे। दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता रहा।
फिर दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ सोलो फोटोज भी ऐसी शेयर की हैं जिसमें भले ही वो अकेले हो, लेकिन उनका बैकग्राउंड सेम होता था। इनसे इन अफवाहों को और हवा मिल गई कि वो दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और साथ में वेकेशन पर भी जाते हैं। हालांकि, दोनों ने कभी इन रिलेशनशिप रूमर्स को स्वीकार नहीं किया है और ना ही इनसे इनकार किया।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 7 April 2024 at 10:43 IST