अपडेटेड 6 January 2026 at 16:28 IST

Shreyas Iyer: चोट के बाद श्रेयस अय्यर की धमाकेदार वापसी, विजय हजारे ट्रॉफी में लगाया शानदार अर्धशतक

Shreyas Iyer: चोट के कारण पिछले दो महीने से भारतीय टीम से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर ने धमाकेदार अंदाज में वापसी की है। वो 11 जनवरी से होने वाली न्यूजीलैंड सीरीज में शामिल है। न्यूजीलैंड मैच से पहले विजय हजारे ट्रॉफी में श्रेयस ने तबातोड़ रन बनाए।

Follow : Google News Icon  
Shreyas Iyer
श्रेयस अय्यर की धमाकेदार वापसी, विजय हजारे ट्रॉफी में लगाया तबातोड़ अर्धशतक | Image: Social media

Shreyas Iyer: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फील्डिंग के दौरान चोट के कारण भारतीय टीम से बाहर हुए श्रेयस अय्यर ने घरेलू क्रिकेट में शानदार वापसी की है। विजय हजारे ट्रॉफी के छठे राउंड में मंगलवार को खेले हुए मैच में श्रेयस ने शानदार प्रदर्शन दिया है। हिमाचल प्रदेश के साथ खेलते हुए उन्होंने तबातोड़ अर्धशतक लगाया है। हालांकि, इस मैच में यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान सस्ते में निपट गए। वहीं, सूर्यकुमार यादव महज 24 रन बनाकर आउट हो गए।

श्रेयस ने तबातोड़ 82 रन बनाए

मंगलवार को विजय हजारे ट्रॉफी में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए श्रेयस अय्यर ने तबातोड़ 82 रन बनाए। श्रेयस ने महज 53 गेंदों में 10 चौके और 3 लंबे-लंबे छक्के लगाए। श्रेयस ने 154 स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए। श्रेयस ने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मुंबई के 33 ओवर में 299 के स्कोर तक पहुंचने में बखूबी मदद की।  

न्यूजीलैंड सीरीज में शामिल

पिछले दो महीने से भारतीय टीम से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर की भारतीय टीम में वापसी हो गई है। 11 जनवरी से न्यूजीलैंड से होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में वो खेलते हुए दिखाई देंगे। न्यूजीलैंड बनाम भारत सीरीज के लिए श्रेयस को उपकप्तान भी बनाया गया है।

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल।

Advertisement

ये भी पढ़ें: IND vs NZ ODI Series: इन दो खिलाड़ियों के न्यूजीलैंड सीरीज में न होने से भड़के रविचंद्रन अश्विन, सेलेक्टर्स से पूछे कई गंभीर सवाल

 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 6 January 2026 at 16:28 IST