अपडेटेड 13 January 2026 at 18:40 IST

IND vs NZ: विराट कोहली-शिखर धवन का सालों पुराना रिकॉर्ड खतरे में, श्रेयस अय्यर सिर्फ 34 रन बनाते ही रच देंगे नया कीर्तिमान

Shreyas Iyer: ऑस्ट्रेलिया दौरे में चोटिल होने के बाद टीम से बाहर हुए श्रेयस अय्यर ने भारतीय टीम में शानदार तरीके से वापसी की है। श्रेयस के पास न्यूजीलैंड सीरीज के खिलाफ दूसरे मैच में कीर्तिमान स्थापित करने का मौका है। वो विराट और शिखर धवन को पीछे छोड़ सकते हैं।

Follow : Google News Icon  
Shreyas Iyer
विराट कोहली-शिखर धवन का सालों पुराना रिकॉर्ड खतरे में | Image: X/BCCI

Shreyas Iyer: भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के पहले वनडे में शानदार वापसी की है। ऑस्ट्रेलिया दौरे में चोट के कारण टीम से बाहर हुए श्रेयस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में शानदार 47 गेंदों में 49 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और 1 छक्का भी लगाए। 

भारत बनाम न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा वनडे मैच बुधवार, 14 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा। श्रेयस अय्यर दूसरे वनडे मैच के दौरान एक एक नया कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं। अगर अय्यर सिर्फ 34 रन बनाते हैं, तो दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के अलावा, शिखर धवन को भी वो पीछे छोड़ सकते हैं।

34 रन बनाते ही श्रेयस विराट और धवन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे

श्रेयस अय्यर ने वनडे में 68 पारियों में करीब 48 के औसत से 2966 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान पांच शतक और 23 अर्धशतक भी लगाए हैं। ऐसे में अगर श्रेयस अय्यर महज 34 रन बनाते हैं, तो वनडे में भारत की तरफ से सबसे तेज 3000 हजार रन बनने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल, यह रिकॉर्ड पूर्व भारतीय खिलाड़ी शिखर धवन के नाम हैं। धवन ने 72 वनडे पारियों में 3000 रन बनाए थे। वहीं, भतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने यह आंकड़ा 75 पारियों में छुवा था।

श्रेयस ने चोट के बाद की थी वापसी

गौरतलब है कि पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दूसरे पर श्रेयस को गंभीर चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद उन्होंने कई हफ्तों के लिए टीम से बाहर रहना पड़ा। फिट होने के बाद श्रेयस ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया। श्रेयस ने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ टीम की कमान संभाली और उन्होंने 53 गेंदों पर 82 रन बनाए।

Advertisement

14 जनवरी को दूसरा वनडे मैच

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच बुधवार, 14 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा। इस मैच में फैंस की नजर विराट कोहली और रोहित शर्मा के अलावा, श्रेयस अय्यर पर भी रहने वाली है। इस मैच का लाइव एक्शन आप 1 बजकर 30 मिनट से देख सकते हैं। हालांकि, टॉस 1 बजे ही हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: Virat Kohli: वर्ल्ड कप तो पक्का... विराट कोहली के करियर को लेकर मोहम्मद कैफ का बड़ा धमाका, बताया कब तक खेल सकते हैं 'किंग'

 

Advertisement

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 13 January 2026 at 18:40 IST