अपडेटेड 13 January 2026 at 17:17 IST
Virat Kohli: वर्ल्ड कप तो पक्का... विराट कोहली के करियर को लेकर मोहम्मद कैफ का बड़ा धमाका, बताया कब तक खेल सकते हैं 'किंग'
Mohammad kaif on Virat Kohli: विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में 28,016 रन बनने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। विराट ने पिछली चार पारियों में दो शतक और दो अर्धशतक भी लगाए।
- खेल समाचार
- 3 min read

Mohammad kaif on Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। विराट अब इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे सबसे अधिक रन बनने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। विराट ने पिछली चार पारियों में दो शतक और दो अर्धशतक भी लगाए। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में उन्होंने शानदार 93 रनों की पारी खेली।
विराट कोहली की शानदार फॉर्म जारी है। इस बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने विराट की तारीफ करते हुए कहा 'वह इस फॉर्मेट को ऐसे खेलते हैं जैसे दिल्ली लोकल लीग। कैफ ने जो बात कही है उससे तो ऐसा लग रहा है कि विराट कोहली के आगामी ODI वर्ल्ड कप खेलने में कोई संदेह ही नहीं है। उन्होंने विराट को लेकर यह भी कहा कि 'अगले पांच या छह साल तक भारत के लिए खेल सकते हैं।' आपको बता दें कि अभी दो वनडे बाकी है। दूसरा 14 जनवरी और तीसरा 18 जनवरी को खेला जाएगा।
वह इस फॉर्मेट को ऐसे खेलते हैं जैसे दिल्ली लोकल लीग-मोहम्मद कैफ
मोहम्मद कैफ ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा 'विराट कोहली वनडे मैच ऐसे खेलते हैं जैसे दिल्ली की लोकल लीग खेल रहे हों। एकदम सहज दिखते हैं। साथियों से हंसी-मजाक करते हैं। चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती है। गेंदबाजों को कड़ी निगाहों से देखते हैं। आक्रामक खेलते हैं, लेकिन धैर्य भी दिखाते हैं। अगर वे इसी तरह खेलते रहे और प्रेरित रहे तो अगले 5-6 साल तक भारत के लिए खेल सकते हैं।'
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनने वाले दूसरे खिलाड़ी
न्यूजीलैंड सीरीज के पहले मैच में विराट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 28,000 रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी भी बने। इसी मैच में विराट श्रीलंका के कुमार संगकारा को पीछे छोड़ते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। विराट कोहली ने 52.66 की औसत से 28,068 रन बनाए हैं, जिसमें 146 शतकों में 84 शतक शामिल हैं।
Advertisement
4 पारियों में 2 शतक और 2 अर्धशतक
पिछले साल नवम्बर में विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में लगातार 2 शतक और 1 अर्धशतक लगाया था। उसके बाद अब न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ही मैच में उन्होंने शानदार 93 रन बनाए। उम्मीद है दूसरे वनडे मैच में भी विराट का बल्ला गरज सकता है।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 13 January 2026 at 16:34 IST