अपडेटेड 12 April 2025 at 22:57 IST
'मुझे आपके पास रहना है...', शिखर धवन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने दुनिया के सामने खुल्लम-खुल्ला किया अपने प्यार का इजहार, VIDEO
इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज शिखर धवन उर्फ 'गब्बर' आईपीएल के बीच एक बार फिर सुर्खियों में छाए हुए हैं।
- खेल समाचार
- 3 min read

Shikhar Dhawan with Rumored Girlfriend: इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज शिखर धवन उर्फ 'गब्बर' आईपीएल के बीच एक बार फिर सुर्खियों में छाए हुए हैं। शिखर धवन इस बार आईपीएल में खेलते नजर नहीं आ रहे हैं पर उन्होंने मैदान के बाहर से ही कुछ ऐसा किया है जिसके बाद से फैंस उनसे तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं।
इन दिनों शिखर धवन का नया अफेयर चर्चाओं में है। शिखर धवन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड सोफी शाइन को कई बार उनके साथ अलग-अलग जगहों पर स्पॉट किया जा चुका है पर अब तो सोफी उनके घर तक पहुंच गई हैं। इसी बीच सोफी ने सोशल मीडिया पर अपनी फीलिंग्स का खुल्लम-खुल्ला इजहार कर दिया है।
धवन के घर में उनके साथ बनाया वीडियो
शिखर धवन और सोफी ने मिलकर इंस्टाग्राम पर एक रील (वीडियो) शेयर किया जो धवन के दिल्ली वाले घर का बताया जा रहा है। वीडियो में दोनों एक्टिंग करते दिख रहे हैं। सोफी ने धवन से कहती हैं, 'गुरु जी मेरा यहां से जाने का मन नहीं है, मुझे आपके पास रहना है।' जिसपर शिखर कहते हैं, 'घर में मां काम करवाती होंगी।' देखते ही देखते धवन और सोफी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर ाग की तरह फैल रहा है।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान स्पॉट हुए थे धवन और सोफी
आपको बता दें कि दोनों को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान पहली बार साथ में देखा गया था। इसके बाद शिखर और सोफी को कई बार साथ में स्पॉट किया गया। जिससे फैंस इन दोनों के बीच अफेयर की बात कहने लगे। कुछ दिनों पहले दोनों को अयरपोर्ट पर साथ में देखा गया था वहां ये दोनों एक-दूसरे से कुछ बात करते भी नजर आ रहे थे।
Advertisement
कौन हैं सोफी साइन?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोफी शाइन आयरलैंड से आती हैं। वह एक प्रोडक्ट कंसल्टेंट के तौर पर कार्यरत हैं। उन्होंने आयरलैंड में ही अपनी पढ़ाई पूरी की। फिलहाल वह नॉर्दर्न ट्रस्ट कॉरपोरेशन में उपाध्यक्ष के रूप में काम करती हैं और फिलहाल अबू धाबी में रहती हैं।
शिखर ने बिना नाम लिए किया था प्यार का इजहार
एक इंटरव्यू के दौरान जब शिखर धवन से नए प्यार और दूसरी शादी के बारे में सवाल किया गया था तो उन्होंने लड़की का नाम लिए बिना कहा था कि वहां मौजूद सबसे खूबसूरत महिला से उन्हें प्यार है। उस कार्यक्रम में सोफी शाइन भी मौजूद थीं और वो ये बात सुनकर शर्माती दिखी थीं। शिखर धवन और उनकी पूर्व पत्नी आयशा मुखर्जी का लगभग 2 साल पहले तलाक हो चुका है। दोनों कुछ साल से अलग रह रहे थे, जिसके बाद 2023 में कोर्ट ने दोनों के तलाक को मंजूरी दे दी।
Advertisement
ये भी पढ़ें-
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 12 April 2025 at 22:57 IST