अपडेटेड 12 January 2026 at 18:44 IST

Shikhar Dhawan Engagement: शिखर धवन की नई पारी का आगाज, आयरिश गर्लफ्रेंड सोफी शाइन से की सगाई, तलाक के 3 साल बाद फिर बनेंगे दूल्हा

Shikhar Dhawan Engagement: टीम इंडिया के 'गब्बर' कहे जाने वाले शिखर धवन जल्द दूसरी बार दूल्हा बनने वाले हैं। उन्होंने अपनी आयरिश गर्लफ्रेंड सोफी शाइन से सगाई कर ली है।

Follow : Google News Icon  
Shikhar Dhawan Engagement
Shikhar Dhawan Engagement | Image: instagram

Shikhar Dhawan Engagement: टीम इंडिया के 'गब्बर' कहे जाने वाले शिखर धवन जल्द दूसरी बार दूल्हा बनने वाले हैं। उन्होंने अपनी आयरिश गर्लफ्रेंड सोफी शाइन से सगाई कर ली है। कपल ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को ये खुशखबरी दी है। साथ ही अपनी ब्यूटीफुल इंगेजमेंट रिंग की झलक भी दिखाई।

शिखर धवन ने जो फोटो शेयर की है, उसमें केवल उनका और सोफी का हाथ दिख रहा है। फोटो में फैंस को सोफी शाइन की उंगली में धवन द्वारा पहनाई गई इंगेजमेंट रिंग भी नजर आ रही है। 

शिखर धवन ने सोफी शाइन से की सगाई

इस गुड न्यूज को साझा करते हुए क्रिकेटर शिखर धवन ने कैप्शन में लिखा है- “मुस्कान से लेकर सपने साझा करने तक, हमारे रिश्ते के लिए मिले प्यार, आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए हम बहुत आभारी हैं। हमने हमेशा के लिए एक साथ रहने का फैसला किया है। -शिखर और सोफी”

शिखर धवन और सोफी शाइन कब करेंगे शादी?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिखर धवन अपनी आयरिश मंगेतर सोफी शाइन से फरवरी 2026 के तीसरे हफ्ते में शादी रचाने वाले हैं। ये ग्रैंड सेलिब्रेशन दिल्ली में होने की उम्मीद है। कपल ने 12 जनवरी को सोशल मीडिया के जरिए फैंस को गुड न्यूज देते हुए बताया कि वो अपनी जिंदगी के इस नए चैप्टर के लिए बहुत उत्साहित हैं। इस फोटो में केवल शिखर और सोफी के हाथ दिख रहे हैं जबकि पीछे गुलाबों से बना एक दिल नजर आ रहा है जिसपर "The beginning of forever" यानि ‘फॉरेवर की शुरुआत’ लिखा था। 

Advertisement

गौरतलब है कि शिखर धवन की इससे पहले आयशा मुखर्जी से शादी हुई थी। हालांकि, 11 सालों के बाद दोनों का अक्टूबर 2023 में तलाक हो गया। उनका तलाक काफी विवादों में रहा। एक्स कपल का एक बेटा जोरावर भी है जो फिलहाल अपनी मां के साथ ऑस्ट्रेलिया में रहता है। धवन ने आरोप लगाया था कि कैसे आयशा उन्हें उनके बेटे से मिलने नहीं देती। 

ये भी पढे़ंः Nupur Sanon-Stebin Ben Wedding: वाइट वेडिंग के बाद अब नूपुर-स्टेबिन ने लिए सात फेरे, लाल लहंगे में बला की खूबसूरत लगीं एक्ट्रेस, VIDEO

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 12 January 2026 at 18:27 IST