अपडेटेड 16 August 2024 at 09:19 IST
वेस्टइंडीज टीम में सालों बाद आया ऐसा खतरनाक गेंदबाज, 6 मैचों में ही बल्लेबाजों के लिए बना 'काल'
WI vs SA Test: वेस्टइंडीज टीम में ऐसे गेंदबाज की एंट्री हुई है जिसने महज 6 मैचों में ऐसा कारनामा किया है जिसे देखकर दुनियाभर के बल्लेबाज खौफ में हैं।
- खेल समाचार
- 3 min read

Shamar Joseph WI vs SA Test: एक समय था जब वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम दुनिया पर राज करती थी। 1970 से लेकर 1980 तक इस टीम के खिलाफ जीत हासिल करना लगभग नामुमकिन था। कैरिबियाई टीम में एक से बढ़कर एक खौफनाक गेंदबाज थे जिनका सामना करने से बल्लेबाज कांपते थे। फिर समय बदला और वेस्टइंडीज की टीम संघर्ष करने लगी। अब आलम ये है कि चार बार की विश्व चैंपियन टीम (2 ODI + 2 T20) को वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए भी पहले क्वालीफाइंग मैच खेलना पड़ता है।
इस बीच वेस्टइंडीज क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है। सालों बाद टीम में एक ऐसे गेंदबाज की एंट्री हुई है जिसने महज 6 मैचों में ऐसा कारनामा किया है जिसे देखकर दुनियाभर के बल्लेबाज खौफ में हैं। इस तेज गेंदबाज का नाम है शमार जोसेफ, जो फिलहाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में जलवा बिखेर रहे हैं।
वेस्टइंडीज के शमार जोसेफ ने मचाया गदर
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज के युवा सनसनी शमार जोसेफ ने शानदार गेंदबाजी कर सबको प्रभावित किया। दाएं हाथ के पेसर ने 14 ओवर में 4 मेडन डाले और 5 विकेट लेकर साउथ अफ्रीका को बैकफुट पर धकेल दिया। जोसेफ की खतरनाक स्पेल के दम पर वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को 160 रनों पर ढेर कर दिया। हालांकि, इसके बाद उनकी बैटिंग भी फ्लॉप रही और महज 97 रनों पर उन्होंने अपने 7 विकेट गंवा दिए। गुयाना में खेले जा रहे टेस्ट के पहले दिन कुल 17 विकेट गिरे जिसमें 10 साउथ अफ्रीकी और 7 वेस्टइंडीज के बल्लेबाज आउट हुए।
शमार जोसेफ का टेस्ट में प्रदर्शन
बता दें कि वेस्टइंडीज के युवा पेसर शमार जोसेफ अभी अपना छठा टेस्ट ही खेल रहे हैं लेकिन उन्होंने अभी से दुनियाभर के बल्लेबाजों में खौफ पैदा कर दिया है। शमार जोसेफ इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो बार एक पारी में 5 विकेट हासिल कर चुके हैं। पिछले साल ब्रिस्बेन के गाबा क्रिकेट मैदान पर उनकी शानदार गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने कंगारुओं का घमंड तोड़ते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। 24 साल के शमार जोसेफ ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में पहले मैच से जलवा दिखाना शुरू कर दिया था। अब तक उन्होंने 10 पारियों में 23.50 की औसत से 22 विकेट चटकाए हैं जिसमें 3 'फाइव विकेट हॉल' शामिल है।
Advertisement
इसे भी पढ़ें: VIDEO: ये हैं स्पाइडर वुमन, महिला खिलाड़ी ने पकड़ा ऐसा हैरतअंगेज कैच, जोंटी रोड्स को भी होगा गर्व
इसे भी पढ़ें: 'कितनी बार बेचोगे...' विनेश फोगाट की ये तस्वीर शेयर कर बुरे फंसे बजरंग पूनिया, फैंस का फूटा गुस्सा
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 16 August 2024 at 09:19 IST