अपडेटेड 21 February 2025 at 20:14 IST
भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले शाहिद अफरीदी के बदले तेवर, मैच से पहले ही सरेंडर! इस बयान से पाकिस्तान में खलबली
भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को दुबई में होने वाले ब्लॉकबस्टर मैच से पहले शाहिद अफरीदी ने बड़ा बयान दिया है।
- खेल समाचार
- 3 min read

India vs Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी अक्सर अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में रहते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में होने वाले भारत-पाक मैच से पहले अफरीदी ने एक ऐसा बयान दिया है जिससे पाकिस्तान में हड़कंप मच गई है। वैसे तो अफरीदी हमेशा भारत के लिए जहर उगलते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने कुछ ऐसा कहा है जिससे भारतीयों का दिल गदगद और पाक फैंस में मायूसी छा गई है।
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले ब्लॉकबस्टर मैच से पहले जियोहॉटस्टार पर एक स्पेशल शो का आयोजन किया गया जिसमें टीम इंडिया के पूर्व स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू भी मौजूद थे। पाकिस्तान की तरफ से पूर्व महान बल्लेबाज इंजमाम उल हक और शाहिद अफरीदी ने शिरकत की।
भारत की तुलना में कमजोर है पाकिस्तान: अफरीदी
इसमें कहीं से दो राय नहीं है कि मौजूदा समय में भारतीय टीम पाकिस्तान से बेहतर है। आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया का रिकॉर्ड पड़ोसी देश के खिलाफ शानदार रहा है। हालांकि, ये भी सच है कि आठ साल पहले 2017 में हुए चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराकर करोड़ों भारतीयों का दिल तोड़ा था। 23 फरवरी को दुबई में होने वाले एनकाउंटर से पहले शाहिद अफरीदी ने भी स्वीकार किया कि इस समय भारत की टीम पाक से बेहतर है।
शाहिद अफरीदी ने जियोहॉटस्टार पर कहा, ''भारत की ताकत उसका मध्य और निचला क्रम है। जो लंबे समय से टीम इंडिया को मैच जिताते आ रहा है। वहीं पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर भारत की तुलना में बहुत कमजोर है। हमारे पास ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जिन्होंने एक साल, दो साल या 50-60 मैचों में अपना प्रदर्शन बरकरार रखा हो। भारत इस क्षेत्र में बहुत आगे है।''
पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने आगे कहा कि भारत के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए पाकिस्तान को सामूहिक तौर पर अच्छा प्रदर्शन करना होगा। चाहे वो बल्लेबाज हों, गेंदबाज या फील्डर्स हर किसी का योगदान महत्वपूर्ण है।
Advertisement
भारत-पाक का हेड टू हेड रिकॉर्ड
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 135 ODI मैच हुए हैं। पिछले एक दशक में भले ही टीम इंडिया पाक पर हावी रही है, लेकिन ओवरऑल रिकॉर्ड देखें तो पाकिस्तान का पलड़ा भारी है। 73 मुकाबले पाकिस्तान के नाम रहे हैं, वहीं भारत को 57 मैचों में जीत मिली है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो दोनों टीमों के बीच 5 मुकाबले खेले गए हैं। दो में टीम इंडिया को जीत मिली है, जबकि तीन मैच पाकिस्तान के नाम रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: बाबर-रिजवान या अफरीदी नहीं, पाकिस्तान का ये खिलाड़ी बनेगा भारत के लिए खतरा? NZ की भी रोक दी थी सांसें
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 21 February 2025 at 20:14 IST