Published 12:07 IST, October 15th 2024
पाकिस्तान टीम से बाहर हुए दामाद शाहीन तो ससुर शाहिद अफरीदी ने जाहिर की खुशी, बता दिया फ्यूचर प्लान
पाकिस्तान टीम से शाहीन शाह अफरीदी को बाहर किए जाने से उनके ससुर और पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी काफी खुश नजर आ रहे हैं।
Shahid Afridi on Shaheen Afridi: मुल्तान टेस्ट में इंग्लैंड टीम के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद से पाकिस्तान की पूरी दुनिया में थू-थू हो रही है। पीसीबी ने बाकी बचे दोनों टेस्ट मैचों के लिए पाकिस्तान स्क्वॉड का एलान करने के साथ ही बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह को टीम से बाहर कर दिया।
पाकिस्तान टीम से शाहीन शाह अफरीदी को बाहर किए जाने से उनके ससुर और पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी काफी खुश नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि शाहीन शाह अफरीदी का हालिया टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ काफी निराशाजनक प्रदर्शन रहा था।
शाहिद अफरीदी ने जाहिर की खुशी
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद से टीम सिलेक्टर्स ने टीम के सीनियर खिलाड़ी जैसे बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह को ये कहकर आराम दिया कि बेंच स्ट्रेंथ को मजबूत बनाने का मौका मिलेगा। टीम सिलेक्टर्स के इस फैसले पर शाहिद अफरीदी ने एक्स पर लिखा,
‘बाबर, शाहीन और नसीम को इंटरनेशनल क्रिकेट से छुट्टी देने के सिलेक्टर्स के फैसले को मैं समर्थन करता हूं। ये कदम न केवल इन चैंपियन खिलाड़ियों के करियर की रक्षा और विस्तार करने में मदद करेगा, बल्कि उभरती प्रतिभाओं को परखने और तैयार करने का भी मौका देगा। इससे भविष्य के लिए मजबूत बेंच स्ट्रेंथ बनाने का एक बड़ा अवसर भी होगा।
शाहीन अफरीदी पिछली कुछ पारियों से हो रहे फ्लॉप
शाहीन अफरीदी का हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। वह बड़े टूर्नामेंट्स के साथ-साथ घरेलू सीरीज में भी टीम के लिए मैच विनर साबित नहीं हुए। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भी वह कुछ खास नहीं कर सके थे। उन्होंने 26 ओवर में 120 रन देकर सिर्फ 1 विकेट हासिल किया। इसके अलावा पिछले एक साल में 11 टेस्ट पारियों में वो सिर्फ 17 विकेट ही ले सके हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान टीम का स्क्वॉड
शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उपकप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मेहरान मुमताज, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नोमान अली, सईम अयूब, साजिद खान, सलमान अली आगा और जाहिद महमूद।
Updated 12:07 IST, October 15th 2024