अपडेटेड 29 November 2024 at 10:55 IST
चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिनने के डर से बौखलाए अफरीदी, क्यों कहा- अब पॉवर दिखाने का समय...
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर चल रहे विवाद के बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने एक बार फिर बीसीसीआई (BCCI) के खिलाफ आग उगला है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर मेजबान पाकिस्तान के तेवर दिनों दिन सख्त होते जा रहे हैं। जब से पीसीबी को आईसीसी ने बीसीसीआई के फैसले के बारे में सूचित किया है तब से पाकिस्तान में बवाल सा मच गया है। आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के मुद्दे को सुलझाने के लिए 29 नवंबर को एक मीटिंग रखी है।
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर चल रहे विवाद के बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने एक बार फिर बीसीसीआई के खिलाफ आग उगला है। अफरीदी ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे खेल और राजनीति को मिलाने की कोशिश कर रहे हैं।
बीसीसीआई पर भड़के शाहिद अफरीदी
शाहिद अफरीदी ने BCCI पर आग बरसाते हुए आरोप लगाया है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड खेल और राजनीति को साथ मिलाने की कोशिश कर रहा है। इसी वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट चिंताजनक स्थिति में पहुंच गया है। अफरीदी ने हाइब्रिड मॉडल के खिलाफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के फैसले का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि ‘हाइब्रिड मॉडल को लेकर पीसीबी के रुख को मेरा पूरा समर्थन है।’ उनके मुताबिक सुरक्षा की समस्या होने के बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमले के बाद 5 बार भारत का दौरा किया। अफरीदी ने ICC और इसके बोर्ड से डायरेक्टर्स से समानता का व्यवहार करते हुए अपने पॉवर का इस्तेमाल करने की गुजारिश की है।
पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल को नकारा
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी को बिना भारत के कराने को राजी है। पीटीआई की रिपोर्ट्स के मुताबिक पीसीबी ने पहले ही आईसीसी को इस बात की सूचना दे दी थी कि वे टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर नहीं कराएंगे और चैंपियंस ट्रॉफी को आयोजित करने के लिए कोई दूसरा विकल्प ढूंढा जाए। इसके अलावा पीसीबी का ये भी कहना है कि भारतीय टीम को पाकिस्तान में खेलने की मंजूरी नहीं मिलने की बात को लिखित में उनके पास नहीं है।
Advertisement
सूत्र ने कहा, ICC के नियमों के तहत अगर कोई टीम ये कहती है कि उसकी सरकार किसी भी आधार पर टीम को दूसरे देश में खेलने की अनुमति नहीं दे रही है तो बोर्ड को अपनी सरकार के निर्देश लिखित में जमा करने होंगे जो हमने अभी तक नहीं देखे हैं।
आईसीसी की मीटिंग में इन तीन बातों पर चर्चा की जाएगी
1- चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल पर कराया जाए। जिसकी BCCI ने ICC से मांग की थी। क्योंकि सुरक्षा और सीमा विवाद के कारण भारत ने 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। इस मॉडल के हिसाब से भारत के अलावा सभी टीमों के मैच पाकिस्तान में ही खेले जाएंगे। पर टीम इंडिया के सारे मैच हाइब्रिड मॉडल यानी पाकिस्तान के बाहर खेले जाएंगे।
Advertisement
2- दूसरा ऑप्शन ये है कि चैंपियंस ट्रॉफी पूरी तरह से पाकिस्तान कते बाहर खेली जाए पर मेजबानी के अधिकार पाकिस्तान के पास ही रहेंगे।
3- तीसरा और आखिरी विकल्प ये है कि चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में ही खेली जाए पर भारत इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होगा।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 29 November 2024 at 10:55 IST