अपडेटेड 8 January 2026 at 17:41 IST

6,4,6,4,6,4...सरफराज ने वो कर दिया जो किसी ने नहीं किया; VHT में 15 गेंद में जड़ दिया अर्द्धशतक, अभिषेक शर्मा के ओवर में खोल दिया धागा

मुंबई के स्‍टार बल्लेबाज सरफराज खान ने 2025-26 विजय हजारे ट्रॉफी के सातवें राउंड में पंजाब के खिलाफ सिर्फ 15 गेंदों में अर्धशतक लगाकर इतिहास रच दिया।

Follow : Google News Icon  
Sarfaraz Khan
Sarfaraz Khan | Image: @SergioCSKK

मुंबई के स्‍टार बल्लेबाज सरफराज खान ने 2025-26 विजय हजारे ट्रॉफी के सातवें राउंड में पंजाब के खिलाफ सिर्फ 15 गेंदों में अर्धशतक लगाकर इतिहास रच दिया। यह भारत की लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी है। उन्होंने महाराष्ट्र के अभिजीत काले (1995) और बड़ौदा के अतीत सेठ (2021) का 16 गेंदों वाला रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने पारी के 10वें ओवर में पंजाब के कप्तान अभिषेक शर्मा के ओवर में 3 छक्के और 3 चौके लगाकर कुल 30 रन बटौरे। 

बता दें, पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए मुंबई के सामने 217 रनों का टारगेट रखा। इस स्कोर का पीछा करते हुए सरफराज खान ने मात्र 20 गेंदों पर 7 चौकों और 5 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 62 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्हें मयंक मार्कंडे ने LBW आउट किया।

अभिषेक शर्मा पर टूट पड़े

अपने भाई मुशीर खान के आउट होने के बाद सरफराज क्रीज पर आए। उस समय मुंबई का स्कोर 8.2 ओवर में 57 रन पर 1 विकेट था। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने क्रीज पर आते ही अपनी लय पकड़ ली और अभिषेक शर्मा पर टूट पड़े। उन्होंने क्रीज पर आते ही पहले ही ओवर में 30 रन बनाए। उन्होंने महज 15 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर 5 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। सरफराज ने 310 की स्‍ट्राइक रेट से बल्‍लेबाजी की और 20 गेंदों में 62 रन की शानदार पारी खेली। अपनी इस पारी में मुंबई के इस बल्‍लेबाज ने 7 चौके और 5 बेहतरीन छक्‍के लगाए।

सूर्यकुमार और दुबे रहे फ्लॉप

सरफराज ने तूफानी बल्लेबाजी कर टीम को जीत के करीब पहुंचाया, लेकिन आखिरी पलों में मैच हाथ से निकल गया। सरफराज के अलावा मुंबई कप्तान श्रेयस अय्यर ने 34 गेंद में चार चौके और दो छक्कों की मदद से 45 रन की पारी खेली। वहीं, जीत दिलाने की जिम्मेदारी पांचवें नंबर पर उतरे सूर्यकुमार यादव और छठे नंबर पर उतरे शिवम दुबे पर थी, लेकिन दोनों फेल रहे। सूर्यकुमार 15 रन और दुबे 12 रन बनाकर आउट हुए। पंजाब के 217 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक वक्त मुंबई का स्कोर चार विकेट पर 191 रन था। इसके बाद टीम 26.2 ओवर में 215 रन पर सिमट गई। टीम ने 25 रन बनाने में आखिरी छह विकेट गंवा दिए।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- UP: नाबालिग का अपहरण, 2 घंटे तक काली स्‍कॉर्पियो में गैंगरेप...कानपुर पुलिस के दारोगा ने किया खाकी को बदनाम; गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 8 January 2026 at 17:41 IST