अपडेटेड 7 January 2026 at 20:39 IST

UP: नाबालिग का अपहरण, 2 घंटे तक काली स्‍कॉर्पियो में गैंगरेप...कानपुर पुलिस के दारोगा ने किया खाकी को बदनाम; गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित

उत्तर प्रदेश के कानपुर में नाबालिग लड़की का अपहरण कर गैंगरेप करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Follow : Google News Icon  

गौरव त्रिवेदी की स्‍पेशल रिपोर्ट

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में नाबालिग लड़की का अपहरण कर गैंगरेप करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस मामले में दूसरा आरोपी जो दारोगा है अभी भी फरार है। पुलिस ने घटना में प्रयोग किए गए काले रंग की स्‍कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद कर ली है। इस घटना में लापरवाही बरतने के आरोप में सचेंडी थाने के एसएचओ को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी दारोगा की गिरफ्तारी और पीडि़ता के मेडिकल रिपोर्ट के बाद गैंगरेप की घटना की तस्‍वीर पूरी तरह साफ हो सकेगी।

आपको बता दें कि पीड़िता के भाई ने पुलिस को बताया था कि सोमवार रात वह ड्यूटी से घर पहुंचा तो 14 वर्षीय बहन के बारे में घरवालों से पूछा। इस पर उन्होंने उसके शौच जाने की जानकारी दी। काफी देर बाद भी उसके न लौटने पर घरवालों ने खोजबीन शुरु की, लेकिन वह नहीं मिली। करीब एक घंटे बाद किशोरी रोते हुए घर पहुंची और बताया कि काले रंग की स्कार्पियो सवार दो युवकों ने अंधेरे का फायदा उठाकर उसे कार से अगवा कर झांसी रेलवे लाइन किनारे ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया।

दारोगा की तस्‍वीर आई सामने, स्‍कॉर्पियो गाड़ी पुलिस ने किया बरामद

मामले में तहरीर दर्ज करने के बाद पुलिस ने जब छानबीन की तो दोनों आरोपियों का पता चला। पुलिस ने एक आरोपी शिवबरन यादव को गिरफ्तार कर लिया है। वो पेशे से पत्रकार बताया जा रहा है। वहीं दूसरे आरोपी की पहचान अमित मौर्य के रूप में हुई है। अमित मौर्या भीमसेन चौकी का है इंचार्ज। वारदात वाली जगह इसी पुलिस चौकी के अंतर्गत आती है।

Advertisement
घटना में प्रयोग की कई काली स्‍कॉर्पियो - PC: Republic

कानपुर पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने बताया कि आरोपी दरोगा अमित मौर्या को तत्काल प्रभाव से सस्‍पेंड कर दिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए 4 टीमें गठित की गई हैं। उन्‍होंने बताया कि तहरीर में आरोपियों के खिलाफ पॉस्‍को एक्‍ट भी जोड़ा गया है। वहीं गिरफ्तार शिवबरन यादव का कहना है कि वो निर्दोष है और साजिश के तहत उसे फंसाया जा रहा है।

गिरफ्तार आरोपी रामबरन यादव PC- Republic

पुलिस ने पार की संवेदनहीनता की हद

जानकारी के मुताबिक घटना के तुरंत बाद बदहवास भाई जब चौकी और थाने पहुंचा, तो उसे न्याय मिलने के बजाय पुलिस की संवेदनहीनता का सामना करना पड़ा। आरोप है कि जैसे ही उसने दरोगा अमित मौर्य का नाम लिया, पुलिसकर्मियों ने उसे डांटकर थाने से भगा दिया। पीड़ित परिवार को इंसाफ की गुहार लगाते हुए करीब 24 घंटे तक भटकना पड़ा, जिसके बाद जाकर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज की।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- UP: तंग आ गई थी, वो रोज रात शराब पीकर...मणिपुरी गर्लफ्रेंड ने चाकू मार की साउथ कोरियन लिव इन पार्टनर की हत्या; Samsung में था मैनेजर
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 7 January 2026 at 19:05 IST