अपडेटेड 5 September 2025 at 14:54 IST

Sankruth Sriram: कौन है ये बैट्समैन, कोहली-रोहित और सचिन से भी खतरनाक पारी, वनडे क्रिकेट में बना दिया नाबाद 486 रन, 23 छक्के-46 चौके

क्रिकेट में एक अटूट रिकॉर्ड बना है। संक्रूथ श्रीराम नाम के एक बल्लेबाज ने इस अजूबे को अंजाम दिया है। एक वनडे मैच में संक्रूथ श्रीराम ने 160 गेंदों पर नाबाद 486 रन ठोक दिए।

Follow : Google News Icon  
historic explosive record in batting unbeaten 486 runs in 160 balls
कौन है ये बैट्समैन, कोहली-रोहित और सचिन से भी खतरनाक पारी, वनडे क्रिकेट में बना दिया नाबाद 486 रन, 23 छक्के-46 चौके | Image: Pixabay

Sankruth Sriram Record: क्रिकेट में एक अटूट रिकॉर्ड बना है। संक्रूथ श्रीराम नाम के एक बल्लेबाज ने इस अजूबे को अंजाम दिया है। एक वनडे मैच में संक्रूथ श्रीराम ने 160 गेंदों पर नाबाद 486 रन ठोक दिए। बता दें कि बेंगलुरु के युवा क्रिकेटर संक्रूथ श्रीराम ने यह महारिकॉर्ड बनाया है। नीलगिरी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (NDCA) ने साल 2014 में ऊटी में अंडर-16 अजहर हसन मेमोरियल इंटर स्कूल लिमिटेड ओवर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया था। 

ऊटी के जेएसएस इंटरनेशनल स्कूल के छात्र संक्रूथ श्रीराम ने तब 40 ओवर के एक वनडे मैच में 160 गेंदों पर नाबाद 486 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी। अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 46 चौके और 23 छक्के ठोक डाले। बता दें कि क्रिकेट अनिश्चितताओं और रोमांच का खेल है। क्रिकेट में कभी भी और किसी भी पल कुछ भी ऐसा हो सकता है, जो होश उड़ाकर रख देगा।

स्‍कूल स्‍तर पर खेला गया था मैच

यह मैच स्कूल क्रिकेट के जिला स्तर पर हुआ। फिर भी 15 साल के दसवीं कक्षा के छात्र संक्रूथ श्रीराम ने अपनी बेखौफ बैटिंग से पूरी दुनिया का दिल जीतने का काम किया है। संक्रूथ श्रीराम ने जो कमाल किया था, वह वनडे क्रिकेट (एकदिवसीय क्रिकेट) में पहले कभी नहीं देखा गया है। संक्रूथ श्रीराम की इस ऐतिहासिक पारी के दम पर जेएसएस इंटरनेशनल स्कूल ने निर्धारित 40 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 605 रन बनाए। 

Advertisement

संक्रूथ श्रीराम ने अपनी इस पारी के बाद कहा था, 'जब मैं मैदान पर उतरा, तो मैं बस रन बनाना चाहता था ताकि अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर सकूं। मेरे कोच ने मुझे साफ-साफ कहा था कि मेरा ध्यान पूरे 40 ओवर तक टिके रहने पर होना चाहिए, जो हमारी टीम के लिए एक बड़ा फायदा साबित हो सकता है। इसलिए, मैं पूरे 40 ओवर तक क्रीज पर टिके रहना चाहता था और फिर यह रिकॉर्ड अपने आप बन गया।'

इसे भी पढ़ें- अश्विन के बाद एक और दिग्गज भारतीय स्पिनर ने क्रिकेट को कहा अलविदा, रिटायरमेंट की जो वजह बताई, जान बढ़ जाएगी इज्जत

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 5 September 2025 at 14:54 IST