अपडेटेड 4 September 2025 at 12:59 IST

अश्विन के बाद एक और दिग्गज भारतीय स्पिनर ने क्रिकेट को कहा अलविदा, रिटायरमेंट की जो वजह बताई, जान बढ़ जाएगी इज्जत

आर अश्विन के बाद भारत के एक और बड़े स्‍पिनर ने संन्‍यास का ऐलान कर दिया है। गुरुवार को प्रेस रिलीज जारी कर उन्‍होंने रिटायरमेंट का ऐलान किया।

Follow : Google News Icon  
Leg-Spinner Amit Mishra Announces Retirement give the heart winning reason behind this
अश्विन के बाद एक और दिग्गज भारतीय स्पिनर ने क्रिकेट को कहा अलविदा, रिटायरमेंट की जो वजह बताई, जान बढ़ जाएगी इज्जत | Image: Instagram

Amit Mishra Retirement: आर अश्विन के बाद भारत के एक और बड़े स्‍पिनर ने संन्‍यास का ऐलान कर दिया है। उन्‍होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स को अलविदा कह दिया। अब वो आईपीएल और डोमेस्टिक किक्रेट में भी नहर नहीं आएंगे। हालांकि के बाकी देशों के टी20 लीग मैच में खेलते नजर आएंगे। अमित मिश्रा ने अपने रिटायरमेंट की जो वजह बताई है, उसे जानकर आप भी उनकी तारीफ करेंगे। अमित मिश्रा ने कहा कि यह निर्णय मुख्य रूप से बार-बार चोट लगने और इस विश्वास पर आधारित है कि युवा पीढ़ी को बड़े मंच पर चमकने का अवसर दिया जाना चाहिए।

अमित मिश्रा का क्रिकेट करियर

मिश्रा ने 2003 में बांग्लादेश में एकदिवसीय त्रिकोणीय श्रृंखला के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था, लेकिन मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के लिए उन्हें 2008 तक इंतजार करना पड़ा, जहां उन्होंने यादगार पांच विकेट चटकाए। इन वर्षों में, उन्होंने भारत के लिए कई उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कीं, जिनमें जिम्बाब्वे में 2013 की एकदिवसीय श्रृंखला भी शामिल है, जहां उन्होंने पांच मैचों में 18 विकेट हासिल किए और एक द्विपक्षीय श्रृंखला में सर्वाधिक विकेट लेने के जवागल श्रीनाथ के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की। 

वह बांग्लादेश में 2014 के टी20 विश्व कप में भारत के अभियान में भी एक प्रमुख खिलाड़ी थे, जहां उन्होंने 14.70 की औसत और 6.68 की इकॉनमी से 10 विकेट लिए, जिससे टीम फाइनल तक पहुंची। हालांकि उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2017 में आया था, मिश्रा ने हरियाणा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखा और 2024 तक आईपीएल में नियमित रूप से खेलते रहे। उनका आखिरी पेशेवर मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ था, जहां उन्होंने 20 रन देकर 1 विकेट लिया था।

Advertisement

फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट में, मिश्रा एक अविस्मरणीय विरासत छोड़ गए हैं। 162 मैचों में 174 विकेट लेकर, वह 23.82 की औसत और 7.37 की इकॉनमी के साथ आईपीएल में सातवें सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। वह आईपीएल इतिहास में तीन अलग-अलग टीमों - दिल्ली डेयरडेविल्स (2008), किंग्स इलेवन पंजाब (2011), और सनराइजर्स हैदराबाद (2013) के लिए तीन हैट्रिक लेने वाले एकमात्र गेंदबाज़ भी हैं।

इसे भी पढ़ें- '2 भूखे शेर को मांस तो परोसना पड़ेगा...', फिल्म के बदले कॉम्‍प्रोमाइज करने की थी डिमांड; कुनिका सदानंद ने बताया काला सच

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 4 September 2025 at 12:18 IST