
अपडेटेड 3 September 2025 at 15:21 IST
'2 भूखे शेर को मांस तो परोसना पड़ेगा...', फिल्म के बदले कॉम्प्रोमाइज करने की थी डिमांड; कुनिका सदानंद ने बताया काला सच
Kunickaa Sadanand Casting Coch: बिग बॉस 19 के घर में एक्ट्रेस कुनिका सदानंद आई हुई हैं। यहां आने के बाद वो सुर्खियों में छा गई हैं। इस बीच उनका एक पुराना पॉडकास्ट भी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बॉलीवुड में कास्टिंग काउच को लेकर कई खुलासे किए। कुनिका ने इंडस्ट्री का काला सच बताते हुए कहा कि कई एक्ट्रेस को कास्टिंग काउच से गुजरना पड़ता है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

सिद्धार्थ कनन संग एक पुराने पॉडकॉस्ट में कुनिका सदानंद ने बताया कि उन्हें दो फिल्मों से सिर्फ इसलिए निकाल दिया गया क्योंकि उन्होंने कॉम्प्रोमाइज करने से इंकार कर दिया था। Image: Instagram

कुनिका ने बताया कि एक बहुत बड़े डायरेक्टर एक फिल्म बना रहे थे। उसमें एक बहुत बड़े एक्टर थे जिन्हें मैं पिता के समान मानती थी। इस फिल्म में उन्हें कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा गया था। Image: Instagram
Advertisement

मना करने पर फिल्म से निकाल दिया गया। कुनिका ने बताया कि फिल्म के लिए उनके कपड़े तैयार हो चुके थे। अगले दिन शूटिंग पर जाना था और फ्लाइट की टिकट भी हो चुकी थी। Image: Instagram

कुनिका ने बताया कि इस फिल्म में उनका ग्रैंड रोल था। उनको विलेन की भूमिका निभाना था। जब मैं डायरेक्टर के ऑफिस पहुंची तो बताया गया कि मेरे रोल को रिप्लेस कर दिया गया है। Image: Instagram
Advertisement

उन्होंने बताया कि फिल्म की प्रोड्यूसर भी बहुत बड़ी हस्ती थीं। जब मैंने उनसे रिप्लेस करने किए जाने की बात पूछी तो उन्होंने कहा कि बेटा मैं क्या करूं।
Image: Instagram

तू तो कॉम्प्रोमाइज करेगी नहीं। मैं दो भूखे शेरों को शूटिंग पर ले जा रही हूं। 40 दिन तक शूटिंग चलेगी तो उनके सामने मांस का टुकड़ा तो डालना पड़ेगा ना। कुनिका ने बताया कि ये सुनकर मैं खूब रोई। Image: Instagram

कुनिका ने बताया कि 90 के दशक में जब वो फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की थी उस समय इसे नीची नजरों से देखा जाता था। लोगों का मानना था कि अच्छे घरों की महिलाएं इंडस्ट्री में नहीं आती हैं। Image: Instagram

कुनिका ने बताया कि एक बड़े कैमरामैन का असिस्टेंट आता था और कान में कहता था कि मैं इस होटल में रुका हूं, रात में आ जाना। लड़कियों की मजबूरी थी। Image: Instagram
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 3 September 2025 at 15:21 IST