अपडेटेड 13 October 2024 at 14:24 IST
सैमसन के शतक से गदगद हुईं पत्नी, पति पर ऐसे लुटाया प्यार... फिर संजू ने जो लिखा वो VIRAL है
India vs Bangladesh: संजू सैमसन की तूफानी पारी के बाद उनकी पत्नी ने सोशल मीडिया के जरिए जमकर प्यार लुटाया। फिर जवाब में संजू ने जो किया वो वायरल है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Sanju Samson News: बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे T20I में भारत को मिली धमाकेदार जीत में संजू सैमसन का सबसे अहम रोल रहा। इस सीरीज में बतौर ओपनर मौके मिलने के बाद संजू ने शानदार प्रदर्शन किया और हैदराबाद में खेले गए तीसरे मैच में तूफानी शतक ठोककर बता दिया कि उन्हें क्यों इतना हाई रेट किया जाता है। संजू सैमसन ने 40 गेंदों में अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक ठोका। वो रोहित शर्मा के बाद T20I में सबसे तेज शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बने।
संजू सैमसन की तूफानी पारी के बाद उनकी पत्नी ने सोशल मीडिया के जरिए जमकर प्यार लुटाया। वैसे तो संजू की इस शतक से करोड़ों भारतीय फैंस खुश हुए। पिछले कुछ मैचों से उन्हें लगातार मौके तो मिल रहे थे, लेकिन वो इसका फायदा नहीं उठा पा रहे थे। आखिरकार संजू ने टी20 में दम दिखाते हुए बताया कि अगर उनपर विश्वास जताया जाए तो वो निराश नहीं करेंगे।
संजू ने जड़ा शतक, पत्नी गदगद
संजू सैमसन की पत्नी चारूलता ने इंस्टाग्राम पर अपने पति के लिए खूबसूरत स्टोरी लगाया। उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने दुनिया को बता दिया कि उनके पति यानि संजू सैमसन ने शतक लगाया है। इसके अलावा उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें संजू T20I में अपना पहला शतक जड़ने के बाद अपने पार्टनर सूर्यकुमार यादव को गले लगाते दिख रहे हैं। चारूलता ने संजू को प्यार से चेतन कहा।
संजू सैमसन का रिएक्शन
Advertisement
पत्नी का दिल जीतने वाले पोस्ट के बाद संजू सैमसन से भी रहा नहीं गया और उन्होंने भी जवाब में जो लिखा वो वायरल है। संजू सैमसन ने लिखा, '' मुझे खुशी है कि मैं तुम्हारा पति हूं। बता दें कि दोनों के बीच प्यार यहीं नहीं थमी क्योंकि इसके बाद संजू सैमसन ने केक कट किया जिसकी तस्वीर उनकी पत्नी ने साझा की है।

Advertisement
भारत ने 3-0 से जीती सीरीज
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम का दबदबा देखने को मिला। तीनों मैचों में भारतीय युवा ब्रिगेड का प्रदर्शन शानदार रहा। बल्लेबाजों ने आक्रामक रुख अपनाया तो गेंदबाज हमेशा विकेट के पीछे भागते दिखे। हैदराबाद में खेले गए तीसरे टी20 मैच में भारत ने इस फॉर्मेट में अपना बेस्ट स्कोर खड़ा किया। टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 297 रनों का पहाड़ खड़ा किया जो किसी टीम द्वारा T20I में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 13 October 2024 at 14:24 IST