Published 11:37 IST, October 13th 2024
शूटर्स के निशाने पर थे बाप-बेटा! एक फोन से कैसे बची बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान की जान? पूरी कहानी
Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्दीकी के 3 हत्यारों में से दो को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले की पूछताछ की जा रही है। बड़ी अपडेट सामने आई है।
Baba Siddique Murder: जब पूरा देश दशहरे के जश्न में डूबा हुआ था तब मुंबई से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की सरेआम गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। शनिवार देर रात जब सिद्दीकी अपने बेटे और कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी के ऑफिस से अपने घर के लिए रवाना हो रहे थे तभी उनपर 3 बदमाशों ने हमला कर दिया। रिपोर्ट के मुताबिक बाबा सिद्दीकी पर 3 राउंड फायरिंग हुई। एक गोली उनके सीने पर लगी जिसके बाद वो जमीन पर गिर गए। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश वहां से फरार हो गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने लहूलुहान बाबा सिद्दीकी को लीलावती अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर भी उनकी जान नहीं बचा सके।
बाबा सिद्दीकी के 3 हत्यारों में से दो को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले की पूछताछ की जा रही है। इस बीच बड़ी अपडेट ये सामने आई है कि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम जुड़ रहा है। सूत्रों के मुताबिक शूटर्स ने ये दावा किया है कि उन्हें सुपारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी थी।
एक फोन ने बाबा सिद्दीकी के बेटे को बचा लिया?
ये पूरी वारदात मुंबई के बांद्रा में हुई। जिस समय शूटर्स ने बाबा सिद्दीकी को निशाना बनाया वो अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर से बाहर आ रहे थे। पुलिस इस केस की अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है। एक एंगल ये भी सामने आ रहा है कि शूटर्स के निशाने पर बाबा सिद्दीकी के साथ-साथ उनके बेटे भी थे, लेकिन एक फोन कॉल ने जीशान की जान बचा ली।
फोन पर बातचीत करने लगे जीशान
मामले में बड़ी जानकारी ये मिल रही है कि बाबा सिद्दीकी के साथ कांग्रेस विधायक जीशान भी जाने वाले थे, लेकिन तभी उन्हें एक जरूरी फोन आया और वो ऑफिस में ही रुक गए। इसी बीच ये वारदात हुई। अगर जीशान अपने पिता बाबा सिद्दीकी के साथ होते तो हमलावर उन्हें भी निशाना बना सकते थे।
बाबा सिद्दीकी की मर्डर के पीछे कौन?
बाबा सिद्दीकी की हत्या में सबसे पहले शक की सुई लॉरेंस बिश्नोई की तरफ घूम रही है। लॉरेंस बिश्नोई पर शक इसलिए भी किया जा रहा है, क्योंकि मुंबई पुलिस ने NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या करने के आरोप में जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उन्होंने पूछताछ में कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े होने का दावा किया है। पुलिस और जांच एजेंसी कई एंगल से हत्याकांड की तहकीकात कर रही हैं। इसमें फिलहाल 4 राज्यों की एंट्री हो चुकी है जिसमें महाराष्ट्र, यूपी, हरियाणा और पंजाब का नाम शामिल है।
इसे भी पढ़ें: 4 राज्य, 3 एंगल से जांच... किसने बाबा सिद्दीकी को मरवाया? अभी पकड़े गए बस दो शूटर्स की खुली 'कुंडली'
Updated 11:37 IST, October 13th 2024