अपडेटेड 22 October 2024 at 10:15 IST

संजू सैमसन का बड़ा खुलासा, खेलने वाले थे T20 वर्ल्ड कप फाइनल, लेकिन टॉस से 10 मिनट पहले रोहित...

Sanju Samson News: संजू सैमसन ने कहा कि वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच में खेलने वाले थे लेकिन टॉस से 10 मिनट पहले उन्हें ड्रॉप कर दिया गया।

Follow : Google News Icon  
sanju samson reveals he was about to play t20 world cup final
संजू सैमसन का बड़ा खुलासा | Image: PTI

Sanju Samson News: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में धमाकेदार शतक जड़कर सनसनी मचाने वाले भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन ने बड़ा खुलासा किया है। ये तो आपको पता होगा कि संजू T20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। अब उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच में खेलने वाले थे लेकिन टॉस से 10 मिनट पहले उन्हें ड्रॉप कर दिया गया।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा था। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर चैंपियन बनी थी। ज्यादातर मैचों में टीम मैनेजमेंट ने प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव नहीं किया था। टूर्नामेंट खत्म होने के करीब 4 महीने बाद संजू सैमसन ने बड़ा खुलासा किया है जिसके बारे में जानकर फैंस हैरान हैं।

टॉस से 10 मिनट पहले बाहर हुए सैमसन

संजू सैमसन ने खेल पत्रकार विमल कुमार के साथ बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि बारबाडोस में होने वाले फाइनल की सुबह मेरे खेलने का चांस बन रहा था। मुझे इसके लिए तैयार रहने को बोला गया था। मैं तैयार था लेकिन टॉस से 10 मिनट पहले मुझे बताया गया कि हम सेम प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेंगे।

संजू सैमसन ने आगे कहा, ''टॉस से ठीक पहले मुझे पता चला कि मैं नहीं खेल रहा। इससे मैं निराश था। फिर कप्तान रोहित शर्मा मेरे पास आए और कहा कि तू समझ रहा है ना मैं क्या करना चाह रहा हूं? फिर मैंने कहा कि बिल्कुल समझता हूं, मैच के बाद फाइनल जीतकर बात करते हैं। रोहित ने कहा, नहीं...नहीं, मुझे पता है तू मुझे मन में बहुत कुछ बोल रहा है।''

रोहित शर्मा ने सैमसन को समझाया

Advertisement

संजू सैमसन ने अपने इंटरव्यू में बताया, ''रोहित शर्मा ने मुझे समझाते हुए कहा कि उनका पैटर्न ऐसा है। फिर मैंने उनसे कहा कि मेरे दिल में आपके लिए बहुत सम्मान है। आपने आकर मुझे समझाया, लेकिन मुझे इस बात का अफसोस रहेगा कि आपकी कप्तानी में मैं टी20 वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं खेल सका।

संजू सैमसन ने रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल जैसे मैच से पहले वो एक ऐसे लड़के से बात कर रहे थे जिसे प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई है। तब मुझे पता चला कि इस बंदे की बात अलग है। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: हार्दिक से फिर दूर हुआ जिगर का टुकड़ा, वापस नताशा के पास लौटा अगस्त्य, मां-बेटे का ये VIDEO वायरल

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 22 October 2024 at 10:15 IST