अपडेटेड 25 October 2024 at 13:59 IST
'ये उनके करियर का...', विराट कोहली पर आगबबूला हुए संजय मांजरेकर, बोल दी चुभने वाली बात
विराट कोहली ने मिचेल सैंटनर की फुल टॉस गेंद पर जिस तरह से अपना विकेट गंवाया उसे टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए।
- खेल समाचार
- 2 min read

IND vs NZ Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करनी पड़ी। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 259 रन बनाए। वहीं भारतीय टीम पहली पारी में 156 रन पर ऑलआउट हो गई।
बेंगलुरु टेस्ट में हार के बाद से टीम इंडिया काफी दवाब में नजर आ रही है। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए जो रणनीति बनाई थी अब वो उसमें खुद फंसती नजर आ रही हैं। विराट कोहली ने मिचेल सैंटनर की फुल टॉस गेंद पर जिस तरह से अपना विकेट गंवाया उसे टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए।
विराट कोहली पर आगबबूला हुए संजय मांजरेकर
मिचेल सैंटनर की गेंद पर विराट जब आउट हुए तो मांजरेकर ने एक्स पर ट्वीट कर कहा, ‘ओह डियर! विराट को भी खुद पता होगा कि उन्होंने अपने करियर का सबसे घटिया शॉट खेला है। उनके लिए बुरा लग रहा है… क्योंकि वह हमेशा की तरह मजबूत और ईमानदार इरादों के साथ आए थे।’ विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 1 रन बनाकर आउट हुए।
बता दें कि, मिचेल सैंटनर ने विराट कोहली को लो फुलटॉस फेंकी जिसपर भारतीय बल्लेबाज ने काफी साधारण शॉट खेला और उन्होंने अपना विकेट खो दिया। कोहली अपने इस शॉट के बाद से खुद काफी निराश दिखे। उन्होंने गुस्से में जमीन पर बैट भी मारा।
Advertisement
टीम इंडिया के हाथ से निकलता जा रहा पुणे टेस्ट
इस मैच के मौजूदा हाल को देखते हुए लग रहा है कि ये टेस्ट मैच भी भारत के हाथ से निकलता जा रहा है। टीम इंडिया ने पुणे टेस्ट में टॉस गंवाकर पहले गेंदबाजी की और न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 259 रन बना दिया। जवाब में टीम इंडिया 156 रनों पर ऑलआउट हो गई।
न्यूजीलैंड की टीम के पास अभी 103 रनों की बढ़त है और अब कीवियों ने अपनी दूसरी पारी खेलनी भी शुरु कर दी है। अगर टीम इंडिया ने इस टेस्ट मैच में भी जल्द ही विकेट चटकाने शुरु नहीं किए तो मैच के साथ-साथ भारत ये टेस्ट सीरीज भी गंवा दिया।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 25 October 2024 at 13:59 IST