अपडेटेड 25 October 2024 at 13:18 IST
IND vs NZ 2nd Test: सैंटनेर के सात विकेट, भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में 156 रन पर आउट
भारत के सितारा बल्लेबाज स्पिनर मिचेल सेंटनेर से मिली चुनौती का सामना नहीं कर सके जिनके सात विकेट की मदद से न्यूजीलैंड ने मेजबान टीम को दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को पहली पारी में 45.3 ओवर में 156 रन पर आउट करके 103 रन की बढत ले ली।
- खेल समाचार
- 1 min read

IND vs NZ Test | Image:
BCCI.TV
भारत के सितारा बल्लेबाज स्पिनर मिचेल सेंटनेर से मिली चुनौती का सामना नहीं कर सके जिनके सात विकेट की मदद से न्यूजीलैंड ने मेजबान टीम को दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को पहली पारी में 45 . 3 ओवर में 156 रन पर आउट करके 103 रन की बढत ले ली ।
बायें हाथ के स्पिनर सेंटनेर ने 19.3 ओवर में 53 रन देकर सात विकेट लिये जबकि आफ स्पिनर ग्लेन फिलिप्स को दो विकेट मिले । शुभमन गिल (30) और यशस्वी जायसवाल (30) ने दूसरे विकेट के लिये 49 रन जोड़े लेकिन इसके बाद छह विकेट 53 रन के भीतर गिर गए । लंच के समय स्कोर सात विकेट पर 107 रन था ।
लंच के बाद सेंटनेर ने रविंद्र जडेजा, आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह को आउट किया ।
Advertisement
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 25 October 2024 at 13:18 IST