अपडेटेड 12 October 2024 at 18:52 IST

'रोहित-कोहली का समय गया अब...' संजय मांजरेकर का बड़ा बयान, इस खिलाड़ी को बताया सबसे बड़ा खतरा

पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में विराट कोहली और रोहित शर्मा का सर्वश्रेष्ठ समय निकल गया है।

Follow : Google News Icon  
sanjay manjrekar big comment on rohit sharma virat kohli
रोहित-कोहली पर संजय मांजरेकर का बड़ा बयान | Image: X

Cricket News: स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा को भारतीय क्रिकेट फैंस टीम इंडिया की दिल और धड़कन मानते हैं। दोनों की पहचान दिग्गज बल्लेबाजों में होती है। कोहली और रोहित अब उम्र की उस दहलीज पर हैं जब हर बीते दिन के बाद दोनों की रिटायरमेंट की बात तेज होगी। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चैंपियन बनने के बाद दोनों स्टार खिलाड़ी ने इस फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला भी किया। हालांकि, वो अभी भी वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।

भारत को इसी साल नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की लिहाज से देखें तो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टीम इंडिया के लिए काफी अहम होने वाला है। मेगा सीरीज से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी और वर्तमान में क्रिकेट एक्सपर्ट संजय मांजरेकर ने बड़ा बयान दिया है।

कोहली-रोहित का समय चला गया: संजय मांजरेकर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर गावस्कर सीरीज से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में विराट कोहली और रोहित शर्मा का सर्वश्रेष्ठ समय निकल गया है।

संजय मांजरेकर ने स्पॉटिफाई विद पीआरजी पर कहा, ''विराट और रोहित, दोनों का सर्वश्रेष्ठ समय निकल गया है। ये मुश्किल हो सकता है। सही बात ये है कि वे अपने पावर के बेस्ट पर नहीं हैं। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को ऐसे मौकों के लिए तैयार होना बाकी है।''

Advertisement

ऋषभ पंत को बताया सबसे बड़ा खतरा

संजय मांजरेकर ने आगे कहा कि मेरे अनुसार ऋषभ पंत ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस समय अपने सर्वश्रेष्ठ दौर से गुजर रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वो काफी महत्वपूर्ण होंगे।

Advertisement

बांग्लादेश के खिलाफ रोहित और कोहली का प्रदर्शन

हाल ही में हुए बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने शानदार जीत तो हासिल की लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली के बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले। रोहित 4 पारियों में सिर्फ 42 रन बना सके, वहीं कोहली ने इतनी पारियों में 99 रन बनाए।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज का शेड्यूल

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला टेस्ट- 22-26 नवंबर, पर्थ 
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टेस्ट, 6-10 दिसंबर, एडिलेड 
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा टेस्ट, 14-18 दिसंबर, ब्रिस्बेन 
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, चौथा टेस्ट, 26-30 दिसंबर, मेलबर्न 
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पांचवां टेस्ट, 3-7 जनवरी, सिडनी

इसे भी पढ़ें: 'पाकिस्तान टीम का जनाजा निकल गया, दिल कर रहा गाली...', पूर्व स्टार क्रिकेटर के बयान से खलबली
 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 12 October 2024 at 18:52 IST