Advertisement

अपडेटेड 12 October 2024 at 15:43 IST

'पाकिस्तान टीम का जनाजा निकल गया, दिल कर रहा गाली...', पूर्व स्टार क्रिकेटर के बयान से खलबली

Pakistan vs England: पाकिस्तान के पूर्व स्टार स्पिनर दानिश कनेरिया ने मुल्तान टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद कहा कि आज पाकिस्तान टीम का जनाजा निकल गया।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
Advertisement
danish kaneria slams shan masood team said pakistan team ka janaaza nikal gaya
दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान टीम को धोया | Image: @TheRealPCB/X

Pakistan vs England: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद दुनियाभर में पाकिस्तान टीम की आलोचना हो रही है। मुल्तान में खेले गए मैच में शान मसूद की अगुवाई वाली टीम पहली पारी में 556 रन बनाने के बावजूद एक पारी और 47 रनों से हार गई। अपने तेज गेंदबाजों को लेकर घमंड करने वाली पाक टीम की इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने धज्जियां उड़ाते हुए 883 रनों का पहाड़ खड़ा किया। इसके बाद दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम 220 रनों पर ढेर हो गई और इंग्लैंड ने ऐतिहासिक जीत हासिल कर ली।

मुल्तान टेस्ट के बाद पाकिस्तान टीम की घर में ही थू-थू हो रही है। पाक के पूर्व महान स्पिनर दानिश कनेरिया ने तो यहां तक कह दिया कि पाकिस्तान टीम का जनाजा निकल गया। कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर मैच का विश्लेषण करते हुए शान मसूद की टीम की धज्जियां उड़ा दी।

पाकिस्तान टीम का जनाजा निकल गया: कनेरिया

बता दें कि टेस्ट क्रिकेट के 147 सालों के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई टीम 500 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद पारी और 47 रनों से हार गई हो। इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने टीम की क्वालिटी पर सवाल खड़े किए।

दानिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''आज पाकिस्तान क्रिकेट टीम का जनाजा निकल गया। मतलब की क्या ही बोला जाए।  जिस तरह की क्रिकेट खेली है पाकिस्तान ने, या तो वो क्रिकेट खेलना छोड़ दें, या खेलनी है तो युवाओं को लेकर आ जाए। मुझे समझ नहीं आ रहा कि बोला क्या जाए। कब तक इस तरह से देखते रहेंगे, ये क्या लोग हैं। साढ़े 800 रन खा गए।

दानिश कनेरिया ने आगे कहा कि मेरा तो गालियां देने को दिल कर रहा है। हमने भी पाकिस्तान की घरेलू सीरीज खेली है और डेड विकेट पर गेंदबाजी की है। कहां गयी हमारी रिवर्स स्विंग, कहां गया हमारा बाउंसर?

मुल्तान में कैसे हारा पाकिस्तान?

मुल्तान में खेले गए मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पहली पारी में 556 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 883 रनों का स्कोर कर सनसनी मचा दी। स्टार बल्लेबाज जो रूट ने 262 रन और युवा खिलाड़ी हैरी ब्रूक ने 317 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर पाक गेंदबाजों को पानी-पानी कर दिया। इसके बाद दूसरी इनिंग में पाकिस्तान की टीम 220 रन पर सिमट गई और इंग्लैंड ने एक पारी और 47 रनों से मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 15 अक्टूबर से मुल्तान में ही खेला जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: IPL से पहले Dhoni ने दिया बड़ा सरप्राइज, नए लुक से मचाया गदर; PHOTO

पब्लिश्ड 12 October 2024 at 15:43 IST