अपडेटेड 12 November 2024 at 07:43 IST
संजय बांगर के बेटे का दर्द जान फट जाएगा कलेजा, अनाया बनते ही टूटा क्रिकेटर बनने का सपना, जानें नियम
Sanjay Bangar Son: अपने पिता संजय बांगर की तरह आर्यन का भी सपना भारत के लिए क्रिकेट खेलना था, लेकिन अनाया बनते ही उनका ये सपना चकनाचूर हो गया।
- खेल समाचार
- 3 min read

Sanjay Bangar Son: भारत के पूर्व स्टार क्रिकेटर संजय बांगर (Sanjay Bangar) के बेटे ने अपना जेंडर कराने का फैसला कर सबको हैरान कर दिया है। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पिछले 10 सालों के सफर को शेयर किया है। आर्यन से अनाया बनने के बाद उनका बचपन का सपना टूट गया। हाल ही में, अनाया ने इंस्टाग्राम पर स्पोर्ट्स के साथ अपनी यात्रा के बारे में एक रील साझा की, जिसमें उन्होंने बदलाव के वर्षों के दौरान अपने विभिन्न अनुभवों को प्रदर्शित किया, जिसमें विराट कोहली और एमएस धोनी जैसे खिलाड़ियों से मिलना भी शामिल है।
संजय बांगर के बेटे ने 10 महीने के हार्मोनल परिवर्तन (Hormonal Transformation) के सफर को शेयर किया है। अपने पिता संजय बांगर की तरह आर्यन का भी सपना भारत के लिए क्रिकेट खेलना था, लेकिन अनाया (Anaya) बनने के बाद उनका क्रिकेट करियर खत्म हो चुका है। उन्होंने इसके लिए सिस्टम को दोषी ठहराया है।
संजय बांगर के बेटे का छलका दर्द
अनाया बांगर के नाम से इंस्टाग्राम पेज पर जो वीडियो शेयर किया गया है उसमें उनके क्रिकेट सफर की भी झलक है, जिसमें उन्होंने 145 रनों की शानदार पारी खेली थी। संजय बांगर की तरह आर्यन भी बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। हार्मोन परिवर्तन के बाद उन्होंने अपना दर्द शेयर किया है जिसके बारे में जानकर आप भावुक हो जाएंगे।
क्रिकेट नहीं खेल पाएंगी अनाया
Advertisement
23 अगस्त को संजय बांगर के बेटे ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट किया। आर्यन से अनाया बनने के बाद उन्होंने लिखा, ''मैंने ऐसा कभी नहीं सोचा था कि मुझे वो खेल छोड़ना पड़ेगा जो मेरा जुनून, मेरा प्यार और मेरा पलायन रहा है। लेकिन यहां मैं एक दर्दनाक हकीकत का सामना कर रहा हूं... जिस खेल को मैं इतने लंबे समय से पसंद करता रहा हूं वह मुझसे दूर होता जा रहा है।
आर्यन से अनाया बने संजय बांगर के बेटे ने आगे लिखा कि इससे भी अधिक दुख की बात यह है कि क्रिकेट में ट्रांस महिलाओं के लिए कोई उचित नियम नहीं हैं। ऐसा महसूस होता है कि सिस्टम मुझे बाहर करने के लिए मजबूर कर रहा है, इसलिए नहीं कि मुझमें उत्साह या प्रतिभा की कमी है, बल्कि इसलिए क्योंकि नियम इस वास्तविकता को समझ नहीं पाए हैं कि मैं कौन हूं।
Advertisement
ICC के नियम पर उठाए सवाल
बता दें कि अनाया और कई अन्य ट्रांसजेंडर महिलाओं के लिए दुर्भाग्यपूर्ण वास्तविकता ये है कि आईसीसी और ईसीबी दोनों ने उन्हें महिला क्रिकेट में भाग लेने की अनुमति नहीं दी है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) नवंबर 2023 में घोषणा की थी कि कोई भी खिलाड़ी जो पुरुष से महिला बन गया है और किसी भी प्रकार के पुरुष यौवन से गुजर चुका है, उसे महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी, भले ही उन्होंने कोई सर्जरी या लिंग परिवर्तन उपचार कराया हो। हालांकि ICC ने ये भी कहा कि वो दो साल के भीतर अपने नियम की समीक्षा करेगा।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 12 November 2024 at 07:43 IST